Highlight : रुद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों का अधिकारी करेंगे भ्रमण, ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुनेंगे समस्याएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों का अधिकारी करेंगे भ्रमण, ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुनेंगे समस्याएं

Yogita Bisht
2 Min Read
रूद्रप्रयाग

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों का माह सितंबर का रोस्टर जारी किया गया है। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी उन्हें आवंटित किए गए गांवों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों से उनका निस्तारण करेंगे।

रूद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों का अधिकारी करेंगे भ्रमण

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जारी निर्धारित रोस्टर के अनुसार उप वन संरक्षक कल्याणी विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत जयकंडी में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इसी तरह अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ग्राम पंचायत सारी, परियोजना निदेशक विमल कुमार सन गांव का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे।

ग्रामीणों के साथ बैठक कर अधिकारी सुनेंगे समस्याएं

उन्होंने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत धारकोट, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया गैंठाणा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला विकास खंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत पैलिंग में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बीना गांव में, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे चिनग्वाड़ तहसीलदार जखोली ग्राम तैला में, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी को ग्राम पंचायत गंधारी में स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे।

ग्राम पंचायतों का किया जाए भौतिक स्थलीय निरीक्षण

बता दें कि सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित ग्राम पंचायतों का भौतिक स्थलीय निरीक्षण करने तथा जल संरक्षण और जल संवर्धन से संबंधित कार्यों की निगरानी करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए भ्रमण की अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।