Big News : 100 करोड़ की काली कमाई वाला अफसर, पानी भी मेड इन फ्रांस पीता था - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

100 करोड़ की काली कमाई वाला अफसर, पानी भी मेड इन फ्रांस पीता था

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
virendra-ram- ED

आमतौर पर सरकारी अफसरों के घूस लेने और बिना पैसे लिए काम न करने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन झारखंड में एक ऐसा मामला सामने आया जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है।

यहां एक अधिकारी के ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस अधिकारी के पास इतना पैसा था कि वो और उसके घर वाले पानी भी फ्रांस का पीते थे।

जिम्मा गांवों के विकास का, कर लिया अपना

काली कमाई के जरिए करोड़ों रुपये का साम्राज्य बनाने वाले चीफ इंजीनियर का नाम वीरेंद्र राम है जिसके ऊपर ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी थी। वीरेंद्र राम ने गांव के विकास को खोखला कर 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का साम्राज्य खड़ा कर दिया। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ED की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

वीरेंद्र पर 100 करोड रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ED वीरेंद्र के रांची, जमशेदपुर, पटना, सिवान, दिल्ली और सिरसा के ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र राम की लाइफस्टाइल ऐसी है कि बड़े-बड़े शहंशाह भी पीछे छूट जाएं। इंजीनियर साहब और उसका पूरा परिवार 250 रुपये लीटर वाला मेड इन फ्रांस का पानी पीने के रूप में इस्तेमाल करता था।

चार करोड़ कैश देकर खरीदा बंगला

सूत्रों के मुताबिक, इंजीनियर साहब ने 4 करोड़ रुपये कैश देकर दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में एक आलीशान बंगला खरीदा था। यहां की शान-ओ-शौकत भी राजाओं वाली थी। ये आलीशान बंगला इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता के नाम पर है, लेकिन ED इसे मनी लांड्रिंग का निवेश मान रही है।

एक पेन ड्राइव और डायरी मिली

वीरेंद्र राम को लग्जरी लाइफ़स्टाइल के साथ लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। कहते हैं कि झारखंड में भले ही सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन वीरेंद्र की हनक सत्ता के गलियारों में जस की तस रहती थी। ED ने छापेमारी में एक डायरी और एक पेन ड्राइव भी बरामद किया है। इस डायरी और पेन ड्राइव में कोडवर्ड में नेताओं और ब्यूरोक्रेट से लेनदेन के हिसाब लिखे हैं। इसमें ठेकेदारों से पैसे लेने से लेकर नेताओं तक कट मनी पहुंचाने का भी जिक्र है। ED अब इस डायरी और पेन ड्राइव को डिकोड करने में लगा है।

TAGGED:
Share This Article