National : RAM MANDIR में दस दिन में रामलला को 12 करोड़ का चढ़ावा, बसंत पंचमी को लेकर तैयारी शुरु   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RAM MANDIR में दस दिन में रामलला को 12 करोड़ का चढ़ावा, बसंत पंचमी को लेकर तैयारी शुरु  

Renu Upreti
2 Min Read
Offering of Rs 12 crore to Ramlala in ten days in Ram temple, preparations started for Basant Panchami
RAM MANDIR

रामभक्त RAM MANDIR में दिल खोलकर दान कर रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ही राममंदिर में दान दिया जा रहा है। 23 जनवरी को जब से राममंदिर आम भक्तों के लिए खुला है, तब से लगातार भक्त उमड़ रहे हैं। पिछले दस दिनों में रामलला को लगभग 12 करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को समारोह में पहुंचे आठ हजार मेहमानों ने पूरे भाव से निधि समर्पण किया था। इसके चलते 22 जनवरी को ही 3.17 करोड़ का दान रामलला को प्राप्त हुआ है।

सीएम योगी संग विधायक करेंगे RAM MANDIR में दर्शन

बताया जा रहा है कि सीएम योगी के साथ भाजपा के सभी विधायक 11 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे। इ दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और समर्थक दलों के विधायक भी मौजूद रहेंगे। पूर्व में सीएम योगी ने एक फरवरी को कैबिनेट के साथ दर्शन करने की घोषणा की थी।

बसंत पंचमी का मनेगा पहला उत्सव

इसी के साथ राममंदिर की वार्षिक उत्सव तालिका तैयार हो चुकी है। नए मंदिर में पहले उत्सव के रुप में 14 फरवरी को बसंत पचंमी मनाई जाएगी। इसमें माता सरस्वती की पूजा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वर्षभर में राममंदिर में 12 प्रमुख उत्सव व पर्व मनाए जाएंगे।

Share This Article