Entertainment : Nysa Devgan: अजय देवगन और काजोल की बेटी ने मनाया अपना २०वां जन्मदिन, वायरल हो रही है वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Nysa Devgan: अजय देवगन और काजोल की बेटी ने मनाया अपना २०वां जन्मदिन, वायरल हो रही है वीडियो

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
NYSA

काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा ने कल अपना 20 वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल जो रहा है। बता दें की नीसा 20 अप्रैल २००३ को पैदा हुई थी।

वीडियो हो रही है वायरल

काजोल और अजय देवगन ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी। उनके जन्मदिन का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनकी मौसी तनीषा मुखर्जी ने पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है की नीसा अपने पिता अजय देवगन और दादी वीणा देवगन के साथ केक काट रही है। वह मौजूद लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है।

घर पर ही जन्मदिन मनाया

बता दें की नीसा ने घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। केक काटते समय उन्होंने ग्रे टॉप और योग पैन्ट्स पहनी हुई थी। काजोल और अजय देवगन 24 फरवरी साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे। नीसा के अलावा उनका एक बेटा भी है। बेटे का नाम युग देवगन है।

सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की तस्वीरें

बर्थडे के मौके पर काजोल ने बेटी नीसा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की। पोस्ट में कैप्शन लिखा ” ये हम हैं और हमारी कहानी है। मुझे तुम्हारा मजाक बहुत पसंद है। जिस तरह तुम सोचती हो वो भी मुझे पसंद है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम हमेशा खुश रहो। हस्ती रहो। इसके साथ ही अजय ने भी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में बाप बेटी के बीच गहरा रिश्ता नज़र आ रहा है।

ajay devgan

Share This Article