Trending : सरकारी नर्स ने टांके की जगह मासूम पर चिपका दी Feviquick, परिजनों ने बनाया वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सरकारी नर्स ने टांके की जगह मासूम पर चिपका दी feviquick, परिजनों ने बनाया वीडियो

Uma Kothari
3 Min Read
feviquick

कर्नाटक से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां पर सरकारी अस्पताल की एक नर्स ने बच्चे की सर्जरी करने के बाद उनकी चोट पर टांके की बजाय फेवीक्विक(feviquick,) चिपका दी। जी हां, सही सुन रहे है आप। इस लापरवाही के बाद बच्चे के परिवार वालों ने इस पर सवाल खड़े किए। जिसमें नर्स ने बताया कि वो सालों से ऐसा ही करती आ रही है। साथ ही परिवार वालों को ना घबराने की भी हिदायत दी।

सरकारी नर्स ने टांके की जगह मासूम पर चिपका दी feviquick

दरअसल ये पूरा मामला 14 जनवरी का है। जहां हावेरी के हनागल तालुक के अदूर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में एक सात साल के बच्चे गुरुकिशन अन्नप्पा को लेकर उसके परिवार वाले पहुंचे। बच्चे के गाल पर गहरा घाव था। साथ ही खून भी बह रहा था। ऐसे में स्वास्थय केंद्र की नर्स ने बच्चे के टांके लगाने की बजाय फेवीक्विक के घाव को चिपका दिया। इस परिवार द्वारा सवाल पूछे जाने पर नर्स ने कहा कि टांके से बच्चे के चेहरे पर निशान पड़ जाएगे।

परिजनों ने बनाया वीडियो

इस घटना के बाद बच्चे के परिवार वालों ने नर्स का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में नर्स बच्चे के मां-बाप से कहती हुई नजर आ रही है कि वो ये सालों से करती आ रही है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। नर्स ने बताया कि फेवीक्विक का इस्तेमाल उसने निशान ना रहे इसलिए किया है। इस पूरी घटना के बाद परिजनों नें नर्स की वीडियो अधिकारियों को दिखाई। साथ ही शिकायत भी की। इसके बाद नर्स के खिलाफ एक्शन लिखा गया। जहां पर बुधवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया।

नर्स को सस्पेंड किया गया

राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक के दौरान नर्स को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया। नर्स को सस्पेंड करने का फैसला राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में लिया गया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा आयुक्त कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, “फेवीक्विक एक चिपकने वाला पदार्थ है, जिसके मेडिकल इस्तेमाल की इजाजत नियमों के तहत नहीं है। इस मामले में, बच्चे के इलाज के लिए फेवीक्विक का इस्तेमाल करने वाली जिम्मेदार स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया गया है और जांच की जा रही है।” बता दें कि पहले नर्स का ट्रांसफर किया गया था। परिवार वालों के आक्रोश के बाद अब नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। बच्चा भी स्वस्थ है।

Share This Article