National : साल 2024 में नया बदलाव, WhatsApp में अब इसका इस्तेमाल करने पर देने होंगे पैसे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

साल 2024 में नया बदलाव, WhatsApp में अब इसका इस्तेमाल करने पर देने होंगे पैसे

Renu Upreti
2 Min Read
WhatsApp
WhatsApp

नए साल में कई सारे नए बदलाव होने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक बदलाव दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में होने जा रहा है। आमतौर पर WhatsApp चैट बैकअप के लिए पैसे खर्च नही करने पड़ते हैं लेकिन अब आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। whatsapp जल्द ही स्टोरेज के लिए गूगल ड्राइव के साथ मिलने वाली स्टोरेज का इस्तेमाल शुरु करने वाला है। इसकी शुरुआत दिसंबर 2023 से ही हो गई है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। WhatsApp इस पॉलिसी को लागू करने से 30 दिन पहले सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट करेगा।

WhatsApp एंड्रॉयड का चैट बैकअप अब गूगल ड्राइव की स्टोरेज में ही शामिल होगा यानी महज 15 जीबी में ही आपको WhatsApp चैट का बैकअप लेना होगा और जीमेल, गूगल ड्राइव आदि के डाटा को सेव करना होगा। इससे ज्यादा की स्टोरेज के लिए पैसे खर्च करने होंगे। बता दें कि iOS डिवाइस में चैट बैकअप के लिए महज 5 जीबी ही फ्री स्टोरेज मिलती है। इससे ज्यादा की स्टोरेज के लिए पैसे लगते हैं।

गूगल अकाउंट यूजर्स को देता है कुल 15 जीबी

गूगल अपने अकाउंट यूजर्स को कुल 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज देता है जिनका इस्तेमाल यूजर्स जीमेल, गूगल फोटोज और अन्य फाइल के लिए करते हैं। यदि आप WHATSAPP के एंड्रॉयड यूजर हैं और आपको कोटे की 15 जीबी स्टोरेज खत्म होने के बाद चैट बैकअप के लिए आपको GOOGLE ONE का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो कि एक शुल्क आधारित सब्सक्रिप्शन है।

फ्री WHATSAPP चैट के लिए क्या है ऑपशन

यदि आप फ्री में अपने WHATSAPP चैट का बैकअप जारी रखना चाहते हैं तो आपको गूगल ड्राइव में छोटी-छोटी फाइल अपलोड करनी चाहिए। इसके अलावा ऐसे फोटो-वीडियोज को डिलीट करना होगा जिनकी जरूरत आपको नहीं है। यानी कि आपको गूगल ड्राइव री स्टोरेज को खाली करना होगा। इसके अलावा एक और उपाय है कि चैट बैकअप सिर्फ टेक्स्ट का लें, ना कि वीडियोज और फोटोज का।

Share This Article