Big News : शराब की खाली बोतल देने पर अब मिलेंगे 10 रुपये, जानें क्या है स्कीम और क्यों हुई ये शुरू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शराब की खाली बोतल देने पर अब मिलेंगे 10 रुपये, जानें क्या है स्कीम और क्यों हुई ये शुरू

Yogita Bisht
3 Min Read
alcohol

alcohol

 

नैनीताल में अब शराब की खाली बोतलों के भी पैसे मिलेंगे। सरोवर नगरी नैनीताल में शराब की खाली बोतलों के बदले 10 रूपए देने की स्कीम चलाई जा रही है। जिसे सुन सभी इस स्कीम के बारे मेंं जानना चाह रहे हैं। कि क्या है ये स्कीम और कैसे शराब की खाली बोतलों के बदले पैसे मिलेंगे।

शराब की खाली बोतलों के बदले मिलेंगे पैसे

सरोवर नगरी नैनीताल में एक ऐसी स्कीम लाई जा रही है जिसे सुन सभी हैरान के साथ ही उत्सुक हो रहे हैं कि ये स्कीम क्या है। नैनीताल में अब शराब की खाली बोतलों पर 10 रुपये का रिफंड मिलेगा। यानि खाली शराब की बोतलें लाने पर हर बोतल के 10 रूपए मिलेंगे।

प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए लिया गया है फैसला

नैनीताल में प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए ये फैसला लिया गया है। मंगलवार को डीएम जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में वेस्टेज प्लास्टिक एवं शराब की खाली बोतलों को जहां-तहां फेंकने पर नियंत्रण लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नैनीताल को पर्यटन की दृष्टि से स्वच्छ बनाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। इस दौरान उन्होंने शहर में प्रतिदिन बिकने वाली शराब का सही डाटा तैयार करने के लिए आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए।

शराब की बोतलों पर लगवाए जाएंगे क्यूआर कोड

डीएम ने कहा कि रिसाइक्लिंग संस्था से समन्वय बनाते हुए शराब की बोतलों पर क्यूआर कोड लगवाएं। खरीदी हुई बोतल पुनः संबंधित दुकानों पर बने वेस्ट मैटेरियल कलेक्शन सेंटर पर वापस करने पर 10 रुपये उपभोक्ता को वापस दिलाएं। अगर कोई अन्य व्यक्ति क्यूआर अंकित बोतल को संबंधित कलेक्शन सेंटर पर जमा करता है तो उसे भी 10 रुपये मिलेंगे।

पर्यटकों की आवाजाही वाले स्थानों पर बनाए जाएंगे कलेक्शन सेंटर

जिलाधिकारी ने रीसाइक्लिंग संस्था की मैनेजर कल्पना पंवार से वेस्टेज मैटेरियल एकत्रित करने के लिए पर्यटकों की आवाजाही वाले स्थानों पर कलेक्शन सेंटर स्थापित करने के लिए कहा। जिन जगहों पर ज्यादा पर्यटकों की आवाजाही है उन स्थानों पर कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। इस कदम से नैनीताल को स्वच्छ बनाया जा सकेगा।

 

 

 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।