Highlight : अब IPL की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी होगा UPL, छह टीमें लेंगी हिस्सा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब IPL की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी होगा UPL, छह टीमें लेंगी हिस्सा

Yogita Bisht
2 Min Read
UPL

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने जा रही है। क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ उत्तराखंड प्रदेश में भी 22 जून से IPL की तर्ज पर UPL शुरू करने जा रहा है।

IPL की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी होगा UPL

प्रदेश में इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ही उत्तराखंड प्रीमियर लीग जल्द ही शुरू होगी। 22 जून से यूपीएल शुरू होने जा रहा है। इसमें प्रदेश की छह टीमें प्रतिभाग करेंगी। यूपीएम के मैच रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता में होंगे कुल 18 मैच

उत्तराखंड प्रीमियर लीग बीसीसीआई से स्वीकृत लीग है। जिसमें कुल 18 मैच होने हैं। रविवार को हुई प्रेस वार्ता में सीएयू के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने जानकारी दी कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग का उद्देश्य प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करना है।

आईपीएल फेम आकाश मधवाल भी करेंगे प्रतिभाग

उत्तराखंड प्रीमियर लीग में आईपीएल फेम आकाश मधवाल प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी खिलाड़ी राजन चौधरी, जीवन जोत समेत कई प्रसिद्ध खिलाड़ी भी यूपीएल में खलेंगे। ट्रायल के माध्यम से चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का चयन किया है।

ये टीमें खलेंगी उत्तराखंड प्रीमियर लीग

यूपीएल में छह टीमें हरिद्वार हीरोज, नैनिताल निंजा, टिहरी टाइटंस, देहरादून दबंग, ऊधमसिंहनगर टाइगर, पिथौरागढ़ कैंपस खेलेंगी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रविवार को अभिमन्यु एकेडमी में टूर्नामेंट की टॉफी और जर्सी का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने यूपीएल के लिए सीएमयू को शुभकामनाएं दी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।