अब देहरादून जू में भी शुरू होगी Tiger Safari

अब dehradun zoo में भी शुरू होगी tiger safari, जिप्सी नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों में बैठकर कर सकेंगे बाघों का दीदार

Yogita Bisht
2 Min Read
tiger safari in dehradun zoo

अब जल्द ही जिम कॉर्बेट और rajaji national park safari की तरह ही dehradun में पर्यटक tiger safari का आनंद ले पाएंगे। जल्द ही देहरादून जू में tiger safari शुरू होने जा रही है।

dehradun zoo में शुरू होगी tiger safari

जल्द ही देहरादून में विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट और rajaji national park safari की तर्ज पर पर्यटक tiger safari का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए देहरादून जू में टाइगर सफारी के लिए ट्रैक तैयार किया जा चुका है। जबकि 11 बाड़ों को बनाने का काम अब भी जारी है।

Nainital zoo से लाया जाएगा बाघों का जोड़ा

Dehradun zoo में tiger safari शुरू करने के लिए बाड़ो का काम पूरा होते ही nainital zoo से बाघों का जोड़ा लाया जाएगा। जिसके बाद सैलानी जू क्षेत्र के कुल 25 हेक्टेयर हिस्से का दीदार कर सकेंगे। अभी dehradun zoo में केवल पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

सीजेडए की टीम मौका मुआयना करने के बाद देगी अनुमति

सेंट्रल जू अर्थारिटी की टीम देहरादून जू में tiger safari शुरू करने के लिए दौरा कर चुकी है। इसके बाद अब बाड़ो का काम पूरा होते ही एक बार फिर सेंट्रल जू अर्थारिटी की टीम मुआयना करने के बाद अनुमति देगी। मिली जानकारी के मुताबिक सफारी के लिए ट्रैक तैयार कर लिया गया है।

जिप्सी नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों से होगी tiger safari

Dehradun zoo में टाइगर सफारी का आनंद आप जिप्सी के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों से लेंगे। सैलानियों को जिप्सी के बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों से घुमाया जाएगा। ताकि वाहनों के शोर और प्रदूषण से बचा जा सके। टाइगर सफारी शुरू होने के बाद जू को नई पहचान मिलेगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।