Highlight : अब कांस्टेबल को सैल्यूट करेंगे पुलिस अधिकारी, पास की UPSC की परीक्षा, इससे हुए थे प्रभावित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब कांस्टेबल को सैल्यूट करेंगे पुलिस अधिकारी, पास की UPSC की परीक्षा, इससे हुए थे प्रभावित

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandir

एक कांस्टेबल अपनी मेहनत और लगन से सिपाही के पद से अधिकारी के पद पर पहुंच गया है। जी हां दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट मे तैनात सिपाही फिरोज आलम अब अधिकारी बनेंगे जिसके बाद अब पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी उनको सलाम करेंगे। बता दें कि हाल ही में यूपीएससी का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमे दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात फिरोज ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है। पूरे डिपार्टमेंट को उन पर नाज है। बता दें कि सिपाही ने परीक्षा में 645 रैंक हासिल की है। वहीं अब सिपाही अधिकारी बनने चलें हैं तो अब पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारी तक उनको सलाम करेंगे।

यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर फिरोज का कहना है कि वो अपने अधिकारियों की कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि उन्हें अधिकारी बनना है। उनका सपना है कि एक बड़ा अधिकारी बनकर समाज की सेवा करनी है। उसका कहना है कि इस काम में उसे दिल्ली पुलिस की तरफ से काफी सहयोग भी मिला।

परिवार में छ भाई और चार बहनें

जानकारी मिली है कि फिरोज मूल रूप यूपी के हापुड़ स्थित पिलखुआ निवासी हैं और उन्होंने साल 2010 में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनाती पाई थी। उस वक्त फिरोज ने सिर्फ 12 वीं तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद नौकरी के दौरान ही पत्राचार माध्यम से उसने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया और साल 2014 से ही यूपीएससी की परीक्षा देने लगा। पहले दो साल तो उसका प्री भी नहीं निकल सका, लेकिन इसके बाद उसने लगातार चार बार मेन परीक्षा दिया। उसने अपने आखिरी चांस में यूपीएससी को क्वालिफाई किया है। उसके परिवार में छह भाई और चार बहनें हैं। भाई-बहनों में फिरोज सातवें नबर पर है। पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

Share This Article