अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट का सरकार ने नाम बदल दिया है। इसे महर्षि वाल्मीकी इंटरनेशन एयरपोर्ट अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को इसे देश को समर्पित करने जा रहे हैं।
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट होगा नाम
बता दें कि पहले इस एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट था, लेकिन अब इसे बदलने पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी
इस एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। इस एयरपोर्ट पर एयरबस ए320 जैसे एयरक्राफ्ट के लैंडिंग की सुविधा रहने वाली है। इस एयरपोर्ट को उसी तरह से बनाया जा रहा है जिस तरह से श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस एयरपोर्ट के निर्माण में उसी पत्थर का निर्माण किया गया है जिससे राम मंदिर का निर्माण किया गया है।
यहां से कितनी फ्लाइट चलेंगी?
बताया जा रहा है कि पहली फ्लाइट दिल्ली और अहमदाबाद के लिए शुरु होगी। इसका संचालन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया जा सकता है। यहां से दिल्ली के लिए हफ्ते में सात दिन और अहमदाबाद के लिए तीन दिन फ्लाइट चलाई जाएगी। इय एयरपोर्ट को विपुल वार्ष्णेय और उनकी टीम ने तैयार किया है। एयरपोर्ट का डिजाइन पूरी तरह से रामायण के कालखंडो से प्रेरित हैं। कहा जा रहा है कि इस एयरपोर्ट को जिन सात स्तंभो पर खड़ा किया गया है, वो सात रामायण के कालखंडों से ही प्रेरित बताए जा रहे हैं।