Big News : अच्छी खबर : अब उत्तराखंड के गावों से पलायन रोकेगा टाटा ट्रस्ट, बनाया ये प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अच्छी खबर : अब उत्तराखंड के गावों से पलायन रोकेगा टाटा ट्रस्ट, बनाया ये प्लान

Yogita Bisht
2 Min Read
टाटा

उत्तराखंड के गावों से पलायन को रोकने के लिए अब टाटा ट्रस्ट काम करेगा। टाटा ट्रस्ट ने इसके लिए खास प्लान बनाया है। इसके तहत उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर सीमांत इलाकों से पलायन को रोकने के लिए काम किया जाएगा। इसकी जानकारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी।

अब उत्तराखंड के गावों से पलायन रोकेगा टाटा ट्रस्ट

उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर सीमांत इलाकों से पलायन रोकने के लिए टाटा ट्रस्ट युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देगा। इसके साथ ही हेल्थ केयर सेक्टर, ग्रामीण आजीविका समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी टाटा ट्रस्ट काम करेगा। सोमवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव ने इस बारे में बताया।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जानकारी दी कि राज्य में टेलीमेडिसिन, महिलाओं व बच्चों के कुपोषण से बचाव, बालिकाओं की शिक्षा, आंगनबाड़ी वर्कर्स के क्षमता विकास व प्रशिक्षण, स्मार्ट कलासेज, मानसिक स्वास्थ्य व नशा मुक्ति जैसे क्षेत्रों में भी टाटा ट्रस्ट काम करेगा।

राज्य में हेल्थ रिकॉर्ड का किया जाएगा डिजिटलाइजेशन

मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए मुंबई के साथ ही देश के विभिन्न स्थानों में टाटा ग्रुप के स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में हेल्थ एनालिसिस की बात कही गई है। इसके तहत हर जिले में बुनियादी चिकित्सा ढांचे, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्टाफ, प्रशिक्षण आदि की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।