Dehradun : उत्तराखंड : पुलिस में अब इतने पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पुलिस में अब इतने पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस में भर्तियां निकली हैं. अगर आप भी योग्यता रखते यहीं तो आवेदन कर लें. आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की और से पुलिस दूरसंचार विभाग में मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के 272 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किये गए हैं.

आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर OTR प्रोफाइल तैयार करना होगा. पहली बार OTR भरने वालों को आयोग वेबसाइट पर OTR भरने के लिए दिये गए FAQ (प्रश्नोत्तरों) को ध्यान से पढ़ना होगा. इसमें कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. आयु में कोरोना के कारण 1 साल की छूट दी गयी है.

अभ्यर्थियों के लिए 21 से 23 वर्ष उम्र रखी गयी है। अगर किसी को OTR भरने में दिक्क्त होती है तो, उनकी मदद के लिए टोल फ्री न. 9520991172, whatsapp न. 9020991174 या आयोग की email id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Share This Article