National : इस राज्य में अब बिना हेलमेट पहने नहीं मिलेगा पेट्रोल, परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस राज्य में अब बिना हेलमेट पहने नहीं मिलेगा पेट्रोल, परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Now petrol will not be available in this state without wearing a helmet

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने दोपहिया वाहनों से होने वाले हादसों और मौतों को कम करने के लिए सख्त नियम अपनाने के निर्देश जारी किए हैं। इसमें हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की नीति प्रस्तावित है।

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने आठ जनवरी को एक पत्र जारी किया था। इसमें पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि वह बिना हेलमेट पेट्रोल न दें। या फिर उनके साथ बैठे युवक ने हेलमेट न लगाया हो। सभी जिलों के जिलाधिकारियों और संभागीय आयुक्तों को यह पत्र भेजा गया। इसे तत्काल लागू करने के लिए कहा गया।

क्या है इस नीति का उद्देश्य?

बता दें कि परिवहन आयुक्त की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी निर्देशों को भी बताया गया। जिसमें सीएम ने कहा था कि राज्य में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण 25-26 हजार लोगों की जान चली जाती है। इसमें कहा गया है कि हेलमेट न पहनने से काफी मौतें होती हैं। इस नीति का उद्देश्य लोगों की जान बचाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Share This Article