National : सुप्रीम कोर्ट में अब जजों को नहीं मिलेंगी ये छुट्टियां, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुप्रीम कोर्ट में अब जजों को नहीं मिलेंगी ये छुट्टियां, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
सुप्रीम कोर्ट

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने रिटायरमेंट से पहले बड़ा फैसला लिया है। अपनी सेवानिवृत्ति से पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त कर दिया है। उन्होनें कहा कि अब केवल न्यायालय कार्य दिवस होंगे।

तत्काल प्रभाव से लागू होगा नियम

यह नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू होगा। साल 2025 के ज्यूडीशियल कैलेंडर में समर ब्रेक को आंशिक कार्य दिवस के रुप में नामित किया गया है। संसोधित नियमों के अनुसार, आंशिक कार्य दिवस 26 मई, 2025 से शुरु होंगे और पूर्ण कार्य दिवस 14 जुलाई 2025 से शुरु होंगे।

सुप्रीम कोर्ट इन दो सत्रों के लिए बैठक करेगा-पहला सत्र आंशिक कार्य दिवसों के साथ शुरु होगा, जो विंटर ब्रेक से ठीक पहले वाले दिन खत्म होगा। दूसरा सत्र शीतकालीन अवकाश के अंत से शुरु होगा। इस बीच, आंशिक कार्य दिवसों की अवधि सीजेआई द्वारा तय की जाएगी, जो इस अवधि के दौरान मामलों की सुनवाई के लिए एक या एक से ज्यादा जजों की नियुक्ति भी करेंगे। ये जज एंट्रेन्स से संबंधित सभी मामलों, नोटिस मामलों, नियमित मामलों या अर्जेंट मामलों पर विचार करेंगे।

10 नवंबर को रिटायर होंगे सीजेआई डीवाई चंड्रचूड़

गौरतलब है कि सीजेआई डीवाई चंड्रचूड़ जिन्होनें 9 नवंबर 2022 को पदभार ग्रहण किया था, 10 नवंबर को वो पदमुक्त होंगे। जस्टिस संजीव खन्ना जो वर्तमान में शीर्ष अदालत में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं, भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे और 11 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।

Share This Article