Dehradun : उत्तराखंड: इन चेक पोस्टों पर अब कैमरे काटेंगे चालान, ऐसे करेंगे काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: इन चेक पोस्टों पर अब कैमरे काटेंगे चालान, ऐसे करेंगे काम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
check posts

check posts

देहरादून: राज्य की सीमाओं पर अब हाईटेक निगरानी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। परिवहन विभाग पहले चरण में पांच चेकपोस्टों पर एएनपीआर कैमरे लगाने लगाने की तैयारी कर चुका है। इन कैमरों की मदद से यदि वाहन का टैक्स जमा नहीं है या वाहन के कागजातों में कुछ और कमी है तो ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा।

चालान कटने का मैसे सीधे वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर चला जाएगा। दूसरे राज्यों की सीमा पर परिवहन विभाग की करीब बीस चेकपोस्ट थीं। यहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को रोककर उनके कागजात चेक किए जाते थे। लेकिन अब इन चेक पोस्टों को समाप्त कर दिया गया है। यहां तैनात स्टाफ को आरटीओ और एआरटीओ दफ्तरों में शिफ्ट कर दिया था।

परिवहन विभाग अब वाहनों की चेकिंग के लिए हाईटेक तकनीकी का इस्तेमाल करने जा रहा है। इसके लिए चेकपोस्ट पर एएनपीआर कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिन चेकपोस्टों पर यह कैमरे लगाए जाएंगे उनमें आशारोड़ी, कुल्हाल, नारसन, चिड़ियापुर शामिल हैं। आरटीओ (प्रवर्तन) देहरादून सुनील शर्मा ने बताया कि चेकपोस्ट पर चालान के लिए हाईटेक कैमरे लगाए जाने हैं। पहले चरण में पांच चेकपोस्ट लगाए जा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन ही मालिक के पास चालान चला जाएगा।

Share This Article