Uttarakhand : अब मरीजों को रेफर करने पर तय होगी जवाबदेही, धामी सरकार जल्द बनाएगी SOP - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब मरीजों को रेफर करने पर तय होगी जवाबदेही, धामी सरकार जल्द बनाएगी SOP

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
अब मरीजों को रेफर करने पर तय होगी जवाबदेही, धामी सरकार जल्द बनाएगी SOP

अब मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने पर संबंधित चिकित्सकों की जवाबदेही तय होगी। उत्तराखंड की धामी सरकार जल्द ही इसे लेकर एसओपी (SOP) बनाएगी। मरीज को रेफर करने पर सीएमओ और सीएमएस के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।

अब मरीजों को रेफर करने पर तय होगी जवाबदेही

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सोमवार को सचिवालय में सभी 13 जिलों के सीएमओ और उप-जिला अस्पतालों के सीएमएस के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिए कि हर रेफरल की जिम्मेदारी संबंधित CMS पर होगी। हर रेफरल को CMS की काउंटर-साइनिंग के साथ वैध और ठोस कारणों से ही किया जाना अनिवार्य होगा। यदि किसी केस में यह प्रक्रिया नहीं अपनाई गई या कारण अपर्याप्त पाया गया तो उस अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

सचिव ने दिए रेफरल से संबंधित SOP तैयार करने के दिए निर्देश

सचिव ने डीजी हेल्थ को निर्देश दिए कि रेफरल से संबंधित स्पष्ट SOP तैयार की जाए, ताकि पूरे प्रदेश में एकरूपता के साथ रेफरल की प्रक्रिया अपनाई जा सके। सचिव ने कहा कि CMO और CMS की यह जिम्मेदारी होगी कि किसी भी आपात स्थिति में मरीज को अस्पताल या उच्च चिकित्सा सुविधा तक ले जाने के लिए सरकारी अन्य संसाधनों का प्रयोग कर सेवा उपलब्ध कराई जाए। सचिव ने कहा हमारी प्राथमिकता मरीज की जान है, न कि प्रक्रिया की जटिलता। इसके लिए उन्होंने पहले से एक स्थानीय एंबुलेंस नेटवर्क और संसाधन सूची भी तैयार रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : जंगली मशरूम खाने से नानी-नातिन की मौत मामला, स्वास्थ्य विभाग ने की 48 घंटों में रिपोर्ट तलब

शव को सम्मानपूर्वक भेजा जाएगा घर : सचिव

डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि कई बार मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों को शव को घर ले जाने में काफी परेशानी होती है, खासकर जब जिले में मोर्चरी वाहन या शव वाहन उपलब्ध नहीं होता। स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति में संबंधित अस्पताल प्रशासन या CMO स्वयं संसाधन जुटाकर यह सुनिश्चित करें कि शव को सम्मानपूर्वक परिजनों तक पहुंचाया जाए। सचिव ने कहा एक परिवार को और कष्ट न झेलना पड़े, यह हमारी नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी है।

कार्यभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों को भेजा जाए नोटिस : सचिव

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन डॉक्टरों को पोस्ट-पीजी ट्रेनिंग के बाद 13 जून को स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे और उन्होंने अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सेवा शर्तों की अवहेलना को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकतानुसार संबंधित डॉक्टरों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।