Big News : Kedarnath By-poll : केदारनाथ उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन दो लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kedarnath by-poll : केदारनाथ उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन दो लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र

Yogita Bisht
2 Min Read
केदारनाथ उपचुनाव KEDARNATH BYELECTION

केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके बाद राजनैतिक दलों में अपनी कमर कस ली है। आज पहले दिन दो लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र खरीदे। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने चुनाव संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

केदारनाथ उपचुनाव के लिए दो ने खरीदे नामांकन पत्र

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी हो गई है और इसी के साथ सियासी गलियाराें में हलचल तेज हाे गई है।रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने और प्राप्त करने के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। जबकि आज दो व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं। जिनमें डाॅ. आशुतोष भंडारी और रमेश नौटियाल द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं।

केदारनाथ उपचुनाव में 90,540 मतदाता करेंगे मतदान

आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कुल 90 हजार 540 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें कुल मतदाताओं में से 44 हजार 765 पुरुष मतदाता हैं। जबकि 45 हजार 565 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी।

20 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव के लिए 29 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और जबकि चार नवंबर को नाम वापसी की तिथि घोषित की गई है। तो वहीं 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।