विकास दुबे आज पुलिस एंकाउंटर में मारा गया है। वहीं कोरोना रिपोर्ट निरेटिव आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और अब अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंपने की तैयारी है। लेकिन विकास दुबे के पिता ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया है। विकास दुबे के पिता का कहना है कि ऐसे अपराधी को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि वो बेटे के अंतिम संस्कार में नहीं जाएंगे। विकास के पिता ने कहा कि पुलिस ने विकास का एंकाउंटर करके ठीक किया। उसे ठीक मारा। ऐसे अपराधी का अंत जरुरी था। पिता ने कहा कि उसे ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए थी। विकास के पिता ने कहा कि मेरा विकास से कोई संबंध नहीं है।
अंतिम संस्कार में कोई रिश्तेदार जाने को तैयार नहीं
साथ ही बता दें कि विकास दुबे का शव लेने के लिए कोई भी रिश्तेदार तैयार नहीं है। यहां तक की कोई रिश्तेदार विकास दुबे के अंतिम संस्कार में जाने को भी तैयार नहीं है। वहीं विकास का शव कहां रखा जाएगा और कौन विकास दुबे का अंतिम संस्कार करेगा ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।