National : ट्रंप ही नहीं बल्कि पहले भी इन बड़े नेताओं पर भी हुआ है जानलेवा हमला, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ट्रंप ही नहीं बल्कि पहले भी इन बड़े नेताओं पर भी हुआ है जानलेवा हमला, पढ़ें यहां

Renu Upreti
4 Min Read
Not only Trump but these big leaders have also been attacked before.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया की एक रैली में जानलेवा हमला हुआ। उन्हें मारने की पूरी प्लानिंग थी हालांकि गनीमत रही कि ट्रंप पर ये गोली उनके कान के पास से होकर गुजरी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ये फायरिंग उस दौरान हुई जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक से उनके कान पर गोली लगी और खुद को सुरक्षित करने के लिए वो नीचे की ओर झुके फिलहाल वो खतरे से बाहर है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें डिस्चार्ज किया गया। यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी राष्ट्र प्रमुख पर इस तरह के हमले को अंजान दिया गया है। इससे पहले भारत से लेकर पाकिस्तान और जापान से श्रीलंका तक इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। आइए जानते हैं कब-कब ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया।

स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला

इसी साल मई के महीने में स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हुआ था। हमलावर ने फिको पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। इस हमले में पीएम गंभीर रुप से घायल हो गए थे। स्लोवाकिया के पीएम पर हमला उस समय हुआ था, जब वह ब्रातिस्लावा से लगभग 180 किलोमीटर दूर हैंडलोवा में सांस्कृतिक सामुदायिक केंद्र में सरकारी बैठक खत्म करने के बाद लोगों का अभिवादन कर रहे थे। पीएम पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया था।

जापान के पीएम की गोली मारकर हत्या

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत भी 8 जुलाई 2022 को एक हमले की वजह से ही हुई थी। शिंजो आबे को हमलावर ने उस समय टारगेट किया जब वह नारा शहर में एक रैली में अपना भाषण दे रहे थे। हमलावर ने उन पर दो गोलियां चलाई। इनमें से एक गोली उनके सीने के आरपार हो गई। वहीं दूसरी गोली उनके गर्दन पर लगी थी। गोली लगने के बाद आबे सड़क पर गिर गए। उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर हमलावर ने बताया कि वह शिंजो आबे की किसी बात को लेकर उनसे नाराज था।

लियाकत अली खान

पड़ोसी देश पाकिस्तान में 16 अक्टूबर 1951 के तत्तकालीन पीएम लियाकत अली खान की हत्या कर दी गई थी। वह उस समय रावल पिंडी के कंपनी बाग में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। लियाकत अली खान की हत्या के बारे में एक जरुरी बात यह भी है कि हमलावर ने उन्हें उस जगह टारगेट किया था, जिसे इंटेलिजेंस अफसरों के रिजर्व रखा गया था।

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर हमला

भारत में भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर इसी तरह का हमला किया गया था। उनके दो बॉडी गार्ड्स ने 31 अक्टूबर 1984 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावर ऑपरेशन ब्लू स्टार से नाराज थे।

Share This Article