National : BMW नहीं बल्कि ये कार थी पूर्व पीएम Manmohan Singh की फेवरेट, EX Bodyguard ने बताया किस्सा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BMW नहीं बल्कि ये कार थी पूर्व पीएम Manmohan Singh की फेवरेट, EX Bodyguard ने बताया किस्सा

Renu Upreti
3 Min Read
Not BMW but this car was the favorite of former PM Manmohan Singh

देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। देश के राजनीति गलियारों से लेकर आम नागरिक हर कोई Manmohan Singh को याद कर रहा है उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में योगी सरकार में मंत्री असीम अरूण ने पूर्व पीएम डॉ Manmohan Singh के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उनकी सादगी भरी जिंदगी का जिक्र किया। असीम अरुण ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होनें बताया कि वे उन दिनों डॉ. मनमोहन सिंह के मुख्य बॉडीगार्ड हुआ करते थे।

असीम अरूण ने बताया किस्सा

असीम अरूण ने लिखा, डॉ साहब की अपनी एक गाड़ी थी-मारूति 800। पीएम आवास में यह चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी। वह बार-बार मुझसे कहते असीम मुझे इस लग्जरी कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गाड़ी तो यह मारूति 800 है।

वही आगे असीम ने लिखा कि जब भी पीएम का काफिला निकलता और उनकी मारूति 800 वहीं खड़ी रह जाती, तो डॉ मनमोहन सिंह उसे देखकर ठहर जाते। ऐसा लगता था मानो वह खुद को याद दिला रहे हों कि वह एक मध्यवर्गीय व्यक्ति हैं और आम आदमी की परेशानियों को समझना उनका कर्तव्य है। असीम ने लिखा मैं उन्हें समझाने की कोशिश करता कि यह गाड़ी सुरक्षा कारणों से उनके लिए जरुरी है, लेकिन उनके दिल में अपनी मारूति के लिए खास जगह थी।

परछाई की तरह रहना मेरी जिम्मेदारी- असीम

असीम अरूण ने 2004 से तीन साल तक पीएम के क्लोत प्रोटेक्श टीम का नेतृत्व किया। उन्होनें बताया कि यह टीम पीएम की सुरक्षा का सबसे आंतरिक घेरा होती है। CPT का एआईजी वही अधिकारी होता है, जो हर साल प्रधानमंत्री के साथ रहता है। असीम ने लिखा, प्रधानमंत्री के साथ परछाई की तरह रहना मेरी जिम्मेदारी थी। डॉ साहब के साथ बिताया समय मेरे लिए बेहद खास और प्रेरणादायक था।

26 दिसंबर को हुआ Manmohan Singh का निधन

बता दें कि 26 दिसंबर 2024 की रात को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है।  

Share This Article