माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है । इस मामले पर जहां कई लोग एनकाउंटर की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इसे गलत करार दिया है । इसमें एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी भड़क गए हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मारी जाएगी। क्या बीजेपी इन दोनों के हत्यारों को गोली मार देगी?
बीजेपी धर्म के नाम पर कर रही एनकाउंटर- असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर एनकाउंटर करती है। इसलिए वो जुनैद और नासिर को मारने वालों को गोली नहीं मारेगी । उन्होनें कहा कि आप कानून के शासन को कमजोर करना चाहते हैं। आप संविधान का एनकाउंटर कर रहे हैं। कहा कि अगर आप सच में एनकाउंटर करते हैं तो जुनैद और नासिर के कातिलों का भी एनकाउंटर करिए।
संविधान के एनकाउंटर का लगाया आरोप
ओवैसी ने कहा कि ये कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बीजेपी संविधान का एनकाउंटर कर रही है। रूल ऑफ लॉ को कमजोर करना चाहते हैं। फिर अदलात किसलिए है। जज और सरकारी वकील किसलिए है। गर गोली से ही आप इंसाफ करेंगे तो अदालतों को बंद कर दीजिए।