National : शाम पांच बजे नीतीश कुमार इन मंत्रियों के साथ लेंगे शपथ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शाम पांच बजे नीतीश कुमार इन मंत्रियों के साथ लेंगे शपथ

Renu Upreti
2 Min Read
Nitish Kumar will take oath along with these ministers at 5 pm
Nitish Kumar will take oath along with these ministers at 5 pm

बिहार में सियासी बाजी पलट चुकी है। अब सीएम नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं। बिहार में अब नई सरकार बीजेपी-जेडीयू की सरकार होगी। नीतीश आज शाम पांच बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ डो डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सीएम पद की शपथ लेंगे।

नीतीश कुमार के साथ 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। 3 विधायक जेडीयू से, 3 बीजेपी से, 1 हिंदूस्तान आवाम मोर्चा से और 1 निर्दलीय विधायक मंत्री की शपथ लेंगे।

नीतीश कुमार के साथ आज ये मंत्री लेंगे शपथ

विजय कुमार सिन्हा ( डिप्टी सीएम-बीजेपी)

सम्राट चौधरी ( डिप्टी सीएम-बीजेपी)

डॉ प्रेम कुमार (बीजेपी)

विजेंद्र यादव (जेडीयू)

श्रवण कुमार (जेडीयू)

संतोष कुमार (HAM)

सुमित सिंह ( निर्दलीय)

चिराग पासवान का बयान

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वह एनडीए सहयोगी के रुप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के साथ उनके पहले भी नीति आधारित मतभेद रहे हैं और आगे भी रहेंगे। चिराग ने कहा, अगर उनकी नीतियों के मुताबिक काम चलता रहा, तो आने वाले समय में मतभेद संभवत: जारी रहेंगे। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उनकी नीतियों से बिहार में विकास नहीं हुआ है।

Share This Article