केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तराखंड आ रहे हैं। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी टनकपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
टनकपुर दौरे पर आएंगे नितिन गडकरी
मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी टनकपुर आ रहे हैं। जहां पर वो गांधी मैदान में कुमाऊं के लिए 2200 करोड़ से ज्यादा की आठ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनके कार्यक्रम के लिए डीएम के नेतृत्व में सोमवार को दिनभर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा रहा।
एक बजे हरिद्वार के लिए करेंगे प्रस्थान
मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां पर भी वो कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।