Big News : Exclusive : 9 साल की मासूम के रेप मामले से जुड़ी बड़ी खबर, नरेंद्र नगर CO पर गिरी गाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Exclusive : 9 साल की मासूम के रेप मामले से जुड़ी बड़ी खबर, नरेंद्र नगर CO पर गिरी गाज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून: जौनपुर के एक इलाके में नौ साल की मासूम के साथ रेप मामले में नरेंद्र नगर सीओ पर गाज गिर गई है। उनको नरेंद्र नगर सीओ से हटा दिया गया है। उनकी जगह प्रमोद शाह को नया सीओ बनाया गया है। मामले की जांच सीओ के निगरानी में चल रही थी, लेकिन जांच और बच्ची के बयान दर्ज कराने में लापरवाही बरती गई।

नौ साल की मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। दरिंदे ने उसके साथ जो किया, उससे वो बुरी तरह डरी हुई है। दूसरी ओर पुलिस ने भी बच्ची को डरा-धमका कर बयान बदलने के लिए दबाव बनाया। पूरी रात बच्ची को निजी वाहन में देहरादून से टिहरी और फिर टिहरी से वापस मसूरी लाया गया। इस दौरान रेपिस्ट भी उसी वाहन में मौजूद रहा, जिसमें बच्ची को लेजाया गया। जिससे वो पूरी तरह घबरा गई।

पीड़िता की मां ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए। बच्ची के इलाज को लेकर दून महिला अस्पताल भी सवालों के घरे में हैं। मामले को लेकर फिलहाल सीओ को हटा दिया गया है, लेकिन इस मामले में कई अन्य अधिकारीयों और आईजी गढ़ावाल पर भी गाज गिर सकती है। माना जा रहा है कि उनको निगरानी करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

Share This Article