Uttarakhand Loksabha Elections : पांच लोस सीटों के लिए दाखिल हुए नौ नामांकन पत्र, यहां पढ़ें पूरी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पांच लोस सीटों के लिए दाखिल हुए नौ नामांकन पत्र, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
पांच लोस सीटों के लिए दाखिल हुए नौ नामांकन पत्र

उत्तराखंड में पांच लोक सभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अभी तक नौ नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि टिहरी लोक सभा सीट के लिए दो, गढ़वाल लोक सभा सीट के लिए एक, अल्मोड़ा और हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए 3-3 नामांकन अभी तक दाखिल हो चुके हैं।

आचार संहिता उल्लंघन के सामने आए इतने मामले

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अभी तक 6357 शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिन्हें समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया गया है। अब तक केरल के बाद उत्तराखण्ड में सी विजिल एप के माध्यम से सबसे अधिक शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

मतदान कर्मियों के लिए नियुक्त किए वेलफेयर ऑफिसर

राज्य के लगभग 60 हजार से अधिक मतदान कार्मिकों के लिए विशेष वेलफेयर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक बूथ स्तर पर एक हेल्थ प्लान भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें मतदान कार्मिकों को किसी भी चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति में तत्काल उपचार मिल सके, इसके लिए पास के स्वास्थ्य केन्द्रों, उप जिला चिकित्सालयों, जिला चिकित्सालयों और हायर सेंटरों को चिन्हित करते हुए बूथवार हेल्थ प्लान तैयार किया जा रहा है।

12 हजार से अधिक वाहनों की तैनाती की जरुरत

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य के 11729 मतदेय स्थलों के लिए 12 हजार से अधिक वाहनों की तैनाती की आवश्कता रहेगी। इसके लिए परिवहन विभाग से संबंधित सभी कार्मिकों के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की जा रही है।

मतदाता जागरूकता के लिए बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से एक विशेष पहल की गई है, इसके तहत सभी एआरओ द्वारा संबंधित बीएलओ को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया है। बीएलओ द्वारा अपने बूथों के मतदाताओं को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया है। जनसामान्य के लिए विशेष जानकारी और मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से ये व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गये हैं।

मीडियाकर्मियों के साथ मनाया होली मिलन समारोह

शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा सचिवालय में स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को होली की शुभकामना देते हुए राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मीडियाकर्मियों से लोगों को जागरूक करने की अपील की।

dehradun news
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।