उत्तराखंड निकाय चुनावों की मतगणना (Nikay Chunav Results) शुरू हो गई है। राज्य के अलग अलग जिलों में मतगणना का काम शुरू हो गया है। राज्य भर में कुल 54 काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 6300 से अधिक कार्मिकाें की तैनाती की है। आपको हम यहां पल-पल की अपडेट देते रहेंगे।
11 नगर निगमों में BJP के 10 मेयर
- देहरादून से सौरभ थपलियाल बने मेयर
- ऋषिकेश से भाजपा के शंभू पासवान बने मेयर
- हरिद्वार से भाजपा की किरण जैसल बानी मेयर
- हल्द्वानी से भाजपा के गजराज बिष्ट बने मेयर
- काशीपुर से भाजपा के दीपक बाली बने मेयर
- कोटद्वार से भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत बने मेयर
- रुड़की से भाजपा की अनिता देवी अग्रवाल बनी मेयर
- रुद्रपुर से भाजपा के विकास शर्मा बने मेयर
- पिथौरागढ़ में भाजपा की कल्पना देवलाल बनी मेयर
- अल्मोड़ा में भाजपा के अजय वर्मा बने मेयर
- श्रीनगर से निर्दलीय आरती भंडारी बनी मेयर
देहरादून के मेयर पद पर भाजपा का कब्जा
देहरादून के मेयर पद पर भाजपा का कब्जा हो गया है. बता दें भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की जीत हो गई है. थपलियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंदर पोखरियाल को एक लाख पांच हजार 295 मतों से शिकस्त दी है.

अभी तक जारी नतीजों के मुताबिक ये प्रत्याशी बने मेयर
ऋषिकेश से भाजपा के शंभू पासवान बने मेयर
हरिद्वार से भाजपा की किरण जैसल बानी मेयर
हल्द्वानी से भाजपा के गजराज बिष्ट बने मेयर
काशीपुर से भाजपा के दीपक बाली बने मेयर
कोटद्वार से भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत बने मेयर
रुड़की से भाजपा की अनिता देवी अग्रवाल बनी मेयर
रुद्रपुर से भाजपा के विकास शर्मा बने मेयर
पिथौरागढ़ में भाजपा की कल्पना देवलाल बनी मेयर
अल्मोड़ा में भाजपा के अजय वर्मा बने मेयर
श्रीनगर से निर्दलीय आरती भंडारी बनी मेयर
ऋषिकेश में देर रात पुलिस ने किया लाठी चार्ज
बीती देर रात करीब 10 बजे ऋषिकेश में देर रात माहौल गरमा गया. बता दें मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने मतणना में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोग कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विरोध में नारेबाजी करने लगे. इस दौरान भीड़ अनियंत्रित होकर बैरिकेड तोड़ कर मतगणना स्थल पर घुसने का प्रयास करने लगी. इस पर पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया. तभी वहां मौजूद लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया.
पिथौरागढ़ की मेयर सीट पर भाजपा का कब्जा
पिथौरागढ़ से भाजपा की मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल ने जीत हासिल की है. बता दें कल्पना ने 17 मतों से निर्दलीय मोनिका महर को हराया है.
हल्द्वानी में बीजेपी प्रत्याशी 2915 मतों से आगे
भाजपा प्रत्याशी गजराज को मिले 42318
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को मिले 39403
देहरादून से भाजपा के मेयर प्रत्याशी 27007 मतों से आगे
वीरेंद्र पोखरियाल (कांग्रेस) 44265
सौरभ थपलियाल (बीजेपी) 71272
निर्दलीय उम्मीदवार बनी श्रीनगर की पहली मेयर
श्रीनगर में आरती भंडारी ने मेयर की कुर्सी अपने नाम कर ली है. बता दें आरती निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जिन्होंने नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की है. इसके अलावा अल्मोड़ा नगर निगम के पहले महापौर अजय वर्मा बने हैं. अजय वर्मा बीजेपी प्रत्याशी हैं.

BJP के मेयर प्रत्याशी आगे

देहरादून के इन वार्डों में भाजपा पार्षदों ने मारी बाजी
वार्ड 80 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अंजली सिंघल ने 706 वोट से की जीत हासिल
वार्ड 64 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुशीला ने की जीत हासिल
वार्ड 1 से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने की जीत हासिल.
वार्ड 65 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने की जीत हासिल
वार्ड 22 पार्षद प्रत्याशी भाजपा अनीता गर्ग 966 से की जीत हासिल
वार्ड 25 भाजपा पार्षद प्रत्याशी मनोज कुमार जाटव 358 वोट से की जीत हासिल
वार्ड 50 राजीव नगर से पार्षद महेंद्र रावत ‘बब्बी’ ने की जीत हासिल
वार्ड 62 नानूरखेड़ा से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी सुमित पुंडीर ने की जीत हासिल
वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता गुप्ता ने 185 वोट से की जीत हासिल
वार्ड 63 निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी दिनेश केमवाल 544 वोट से की जीत हासिल
वार्ड 31 निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी देवकी नौटियाल ने की जीत हासिल
वार्ड 2 सागर लामा बने पार्षद
वार्ड 16 से अशोक डोबरियाल बने पार्षद
वार्ड 32 से कांग्रेस प्रत्याशी कोमल वोहरा बनी पार्षद
वार्ड 76 से निर्दलीय प्रत्याशी पूनम पुंडीर निर्दलीय
वार्ड 77 से ज़ाहिद अंसारी बने पार्षद
वार्ड 79 से भाजपा प्रत्याशी दीपक नेगी बने पार्षद
वार्ड 94 से भाजपा प्रत्याशी मेहरबान सिंह भंडारी बने पार्षद
वार्ड 48 से भाजपा प्रत्याशी कमली भट्ट बनी पार्षद
वार्ड 4 से निर्दलीय प्रत्याशी ने ने की जीत हासिल
5043 वोटों से शंभू पासवान आगे
ऋषिकेश नगर निगम से बड़ा अपडेट सामने आया है. मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी शंभू पासवान 5043 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें पासवान को दूसरे राउंड के बाद बढ़त मिली है. जबकि दिनेश चंद्र मास्टर दूसरे नंबर पर हैं और कांग्रेस दीपक जाटव तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
देहरादून का अपडेट
वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस प्रत्याशी रोबिन त्यागी 650 मतों से जीते
वार्ड 46 भाजपा प्रत्याशी की बढ़त
वार्ड नंबर 65 से बीजेपी आगे
वार्ड 62 से बीजेपी आगे
वार्ड 63 से बीजेपी आगे
वार्ड 25 से बीजेपी आगे
वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त पहुंचे जीत के नजदीक
वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त पहुंचे जीत के नजदीक
वार्ड नंबर 4 ऐसे भाजपा प्रत्याशी ने बनाई बढ़त पहुंचे जीत के नजदीक
वार्ड नंबर 25 भाजपा प्रत्याशी ने बनाई भारत जीत के नजदीक
वार्ड नंबर 5 भाजपा प्रत्याशियों ने बनाई बढ़त पहुंचे जीत के नजदीक
जिलावार देखें किसी मिली जीत
चमोली
• नगर पालिका कर्णप्रयाग – भाजपा
• नगर पालिका गोपेश्वर – भाजपा
• नगर पालिका गौचर – भाजपा आगे
• नगर पालिका जोशीमठ – कांग्रेस
• नगर पंचायत नंदप्रयाग – कांग्रेस
• नगर पंचायत पीपलकोटी – निर्दलीय
• नगर पंचायत थराली – कांग्रेस
• नगर पंचायत गैरसैंण – कांग्रेस
• नगर पंचायत नंदानगर – कांग्रेस
• नगर पंचायत पोखरी – घोषणा नहीं हुई
उत्तरकाशी
• नगर पालिका बड़ाहाटा – निर्दलीय आगे
• नगर पालिका चिन्यालीसौड़ – निर्दलीय
• नगर पालिका बड़कोट – निर्दलीय आगे
• नगर पालिका पुरोला – कांग्रेस
• नगर पंचायत नौगांव – भाजपा
टिहरी
• टिहरी नगर पालिका – निर्दलीय
• चंबा नगर पालिका – भाजपा
• मुनिकीरेती नगर पालिका – निर्दलीय
• देवप्रयाग नगर पालिका – भाजपा निर्विरोध
• नरेंद्र नगर नगर पालिका – चुनाव नहीं हो रहे हैं
• घनसाली नगर पंचायत – भाजपा
• चमियाला नगर पंचायत – भाजपा
• गजा नगर पंचायत – निर्दलीय
• लम्बगांव नगर पंचायत – भाजपा
• कीर्तिनगर नगर पंचायत – भाजपा
• तपोवन नगर पंचायत – भाजपा
देहरादून
• हरबर्टपुर नगर पालिका – भाजपा
पौड़ी
• नगर निगम कोटद्वार- भाजपा आगे
• नगर निगम श्रीनगर – निर्दलीय आगे
• नगर पालिका पौड़ी – निर्दलीय आगे
• नगर पालिका दुगड़ा – निर्दलीय
• नगर पंचायत सतपुली – कांग्रेस
• नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम – कांग्रेस
• नगर पंचायत थैलीसैण- कांग्रेस आगे
रुद्रप्रयाग
• रुद्रप्रयाग नगर पालिका – निर्दलीय
• ऊखीमठ नगर पंचायत – निर्दलीय
• गुप्तकाशी नगर पंचायत – भाजपा
• अगस्त्यमुनि नगर पंचायत – कांग्रेस
• तिलवाड़ा नगर पंचायत – भाजपा
भीमताल में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
नैनीताल के भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा ने 150 वोट से जीत दर्ज की हैं. बता दें कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा को 2822 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी कमला आर्या को कुल 2662 वोट मिले थे.
देहरादन से मेयर उम्मीदवार आगे
भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 30386
कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल 18872
सीएम धामी के जिले में चारों नगर निकाय क्षेत्रों में भाजपा का परचम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत जिले में चारों नगर निकाय क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. चंपावत जिला मुख्यालय से प्रेमा पाण्डे, लोहाघाट से गोविंद वर्मा, टनकपुर से विपिन वर्मा और बनबसा से रेखा देवी को अधिक वोट मिले हैं.
भाजपा प्रत्याशी नीरू देवी ने की जीत हासिल
हरबर्टपुर की नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी नीरू देवी ने 5973 मतों से जीत हासिल की है.
वार्ड नंबर 77 से जीते कांग्रेस प्रत्याशी
देहरादून में वार्ड नंबर 77 से कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद अंसारी ने की 214 मतों से जीत हासिल. बता दें आफताब अंसारी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के भाई हैं. मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जश्न का माहौल है.
मेयर प्रत्याशी के रुझान आए सामने
देहरादून से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 8 हजार 500 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं हरिद्वार से भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जेसल करीब साढ़े पांच हजार से आगे चल रही हैं.

हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट
वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा ने की जीत हासिल
वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद
वार्ड नंबर 5 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते
वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
वार्ड नंबर ृ 7 श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत
वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल
वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल
वार्ड 10 से बीजेपी के सचिन कुमार जीते
वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते
वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते
वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती
वार्ड नंबर 17 से भाजपा प्रत्याशी रानी देवी जीती
भगवानपुर में मतगणना का दूसरा राउंड खत्म
भगवानपुर में मतगणना का दूसरा राउंड खत्म हो गया है. बता दें कांग्रेस प्रत्याशी 2129 मतों से आगे चल रहें है. भाजपा के रचित अग्रवाल को 1644 और कांग्रेस प्रत्याशी गुल बहार को 3773 वोट मिलें हैं
पीपलकोटी से कांग्रेस प्रत्याशी ने की जीत हासिल
चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी से कांग्रेस प्रत्याशी जयन्ती राणा ने 325 वोटों से जीत हासिल की है.
सुरेंद्र सिंह लोटनी ने की जीत हासिल
नैनीताल के लालकुआं में बीजेपी से बागी हुए निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने की 1702 मतों से जीत हासिल की है.
टिहरी में निर्दलीय प्रत्याशी ने की जीत हासिल
नगर पंचायत तपोवन से भाजपा प्रत्याशी विनीता बिष्ट ने की जीत हासिल
नई टिहरी में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत जीते
चंबा में भाजपा प्रत्याशी शोभनी धनोला जीती
मुनि की रेती में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवान 3000 वोटों से आगे
अल्मोड़ा में रानीखेत नगर पालिका से कांग्रेस के अरुण रावत जीते
अरुण रावत कांग्रेस 695
मदन क्वार्बी भाजपा 237
द्वाराहाट नगर पंचायत से कांग्रेस की सरिता आर्या की जीत
सरिता आर्या 813
लक्ष्मी आर्या 470
भिकियासैंण नगर पंचायत से कांग्रेस की गंगा बिष्ट ने मारी बाजी
कांग्रेस गंगा बिष्ट 776
भाजपा लीला बिष्ट 328
हरिद्वार में भाजपा के मेयर प्रत्याशी आगे
नगर निगम हरिद्वार में भाजपा के मेयर प्रत्याशी किरण जैसल 3000 वोट से आगे चल रहे हैं. कोटद्वार में भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत 600 वोटों से आगे।
सतपुली में सतपाल महाराज का जादू बेअसर
सतपुली में सतपाल महाराज का जादू बेअसर होता दिख रहा है. नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन से पार्टी में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद सतपाल महाराज की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठ रहे हैं. बता दें सतपुली में सभी वार्डों में बीजेपी हारी है. अध्यक्ष पद भी कांग्रेस के खाते में गया है.
भगवानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी 650 वोटों से आगे
कांग्रेस 1518
बीजेपी 868
निर्दलीय 539
देहरादून में ये मेयर प्रत्याशी चल रहा आगे
देहरादून नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6000 वोटों से आगें चल रहें हैं.
कांग्रेस के पक्ष में आया पहला परिणाम

चमोली की नगर पंचायत नंदा नगर घाट से अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बीना रौतेला 187 मतों से जीत गयी है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संध्या को पराजित कर विजय हासिल की है. बता दें भाजपा प्रत्याशी संध्या को 467 और कांग्रेस प्रत्याशी बीना रौतेला को 650 वोट मिले. जबकि नोटा 1 और 6 मत रद्द हुए. कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद नंदा नगर में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे जनता की जीत बताया है.
कांग्रेस के प्रत्याशी ने की जीत हासिल
नगर पंचायत सतपुली में कांग्रेस के प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह चौहान ने भाजपा की प्रत्याशी अंजना वर्मा को 471 मतों से पराजित किया. सतपुली के चारों वार्डों में भी कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
डीडीहाट में पहली बार जीती कांग्रेस
पिथौरागढ़ के डीडीहाट में पहली बार कांग्रेस ने की जीत हासिल. वहीं भाजपा तीसरे नंबर पर है.
निर्दलीय प्रत्याशी ने की जीत हासिल
पौड़ी गढ़वाल में दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने की जीत हासिल
श्रीनगर नगर निगम निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी 466 वोट से आगे
8 वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया
रुद्रप्रयाग नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत की जीत लगभग तय
अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने 8 वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया
मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे DM और SSP

मतगणना के बीच एसएसपी अजय सिंह और जिलाधिकारी सविन बंसल मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम सविन बंसल ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा.
ऊखीमठ से जीते निर्दलीय प्रत्याशी
निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण नगर पंचायत ऊखीमठ से जीते
नगर पंचायत गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनी विश्वेशरी देवी
नगर पंचायत तिलवाड़ा में भाजपा की विनीता देवी ने 9 वोट से की जीत हासिल
गोपेश्वर नगर पालिका में 201 वोट से BJP आगे
बीजेपी संदीप रावत – 1346
कांग्रेस प्रमोद बिष्ट – 1145
निर्दलीय अनूप पुरोहित – 791
हरदा के भतीजे अरुण रावत बने पालिकाध्यक्ष
अल्मोड़ा में चिलियानौला-रानीखेत में कांग्रेस 296 मतों से जीती. बता दें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भतीजे अरुण रावत पालिकाध्यक्ष बन गए हैं.
हरबर्टपुर नगरपालिका वार्ड सभासद जीते
वार्ड नंबर 1 से भाजपा की प्रत्याशी नेहा
वार्ड नंबर 2 से भाजपा के सुरजीत सिंह बग्गा
वार्ड 3 से कांग्रेस की अर्चना नेगी
वार्ड नंबर 4 भाजपा प्रत्याशी विनोद कश्यप
वार्ड नंबर 5 भाजपा के राजेंद्र पटेल
वार्ड नंबर 6 निर्दलीय सुबीर कुमार
वार्ड नंबर 7 निर्दलीय सरिता राणा थापा
वार्ड नंबर 8 निर्दलीय मेघश्याम शर्मा
वार्ड नंबर 9 कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़
हल्द्वानी से मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी आगे
हल्द्वानी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी आगे चल रहे हैं. वहीं हरिद्वार से भाजपा के मेयर प्रत्याशी किरण जैसल 3 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
खटीमा मतगणना स्थल पर भारी अव्यवस्था

खटीमा में मतगणना स्थल पर भारी अव्यवस्था देखने को मिली. मीडिया सेंटर में कुर्सी न होने की वजह से मीडियाकर्मियों ने जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. मीडियाकर्मियों का कहना है कि निर्वाचन आयोग लाखों रुपए खर्च कर व्यवस्थाओं का दावा तो करता है लेकिन पत्रकारों के लिए बैठने तक के लिए कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं है.
खटीमा में धीमा चल रहा मतगणना का कार्य
खटीमा में मतगणना का कार्य बेहद धीमा चल रहा है. बता दें 3 घंटे बीतने के बाद भी किसी प्रत्याशी का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है.
तीन सीटों पर BJP का कब्जा
बीजेपी तीन सीटों पर विजयी घोषित
नौ सीटों पर बीजेपी आगे
चार सीटों पर निर्दलियों को मिली बढ़त
कांग्रेस को चार सीटों पर बढ़त
मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल आगे
देहरादून से मतगणना का बड़ा अपडेट सामने आया है. अभी तक की काउंटिंग के अनुसार मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 4100 से आगे चल रहे हैं.
निकाय चुनावों में BJP आगे
भाजपा के खाते में आई पार्षद की 21 सीटें
75 सीटों पर बीजेपी आगे
निर्दलियों का 47 सीटों पर कब्जा
67 सीटों पर निर्दलीय आगे
कांग्रेस के खाते में आई दो सीटें
10 सीटों पर कांग्रेस आगे
BJP प्रत्याशियों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
मतगणना के बीच देहरादून में अचानक माहौल गरमा गया. देहरादून के काउंटिंग सेंटर के रूम नंबर 2 में भाजपा के प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए काउंटिंग रोकने की मांग कर रहे हैं.
विकासनगर में अवैध मिले 8 पोस्टल बैलेट
विकासनगर से मतगणना का अपडेट सामने आया है. बता दें नगर पालिका में कुल 63 पोस्टल बैलेट पर मतदान हुआ था. जिसमें से 8 पोस्टल बैलेट अवैध पाए गए हैं. जबकि डाक मत पत्र वैध पाए गए हैं. इसमें कांग्रेस के धीरज बॉबी नौटियाल को 28 मत मिले हैं, तो भाजपा की पूजा चौहान गर्ग को 21 मत और निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला को 6 मत मिले हैं.
हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट
वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी ने की जीत हासिल
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीते
वार्ड नंबर 4 से कोंग्रे प्रत्याशी जीते
वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने की जीत हासिल
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस प्रत्याशी सोहित सेठी ने की जीत हासिल
लालकुआं में देखे किसने की जीत हासिल
नगर पंचायत लालकुआं वार्ड नंबर 1 से भाजपा की सभासद पद की प्रत्याशी नेहा आर्य ने की जीत हासिल की है. वहीं वार्ड नंबर 2 से भाजपा के सभासद प्रत्याशी धन सिंह बिष्ट ने भी अपनी जीत दर्ज कराई है. जबकि वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस पृष्ठभूमि के निर्दलीय सभासद प्रत्याशी योगेश उपाध्याय ने जीत अपने नाम की है.
नैनीताल के रामनगर में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी
बीजेपी के मदन जोशी – 33
निर्दलीय नरेंद्र शर्मा -17
निर्दलीय मोहम्मद अकरम -7
निर्दलीय भुवन पाण्डेय -9
विनोद अनजान -2
भुवन डंगवाल -3
पोस्टल निरस्त – 1
महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद
हरिद्वार के निकाय छुइनाव में वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी ने जीत दर्ज की है. हालांकि इस जीत की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है. वहीं वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस ने अपनी पहली जीत हसली की है. बता दें महावीर वशिष्ठ वार्ड नंबर 4 के पार्षद बने हैं.
निकाय चुनावों में बीजेपी की बढ़त
निकाय चुनाव में अभी तक के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है. बता दें पार्षद की 19 सीटें भाजपा के खाते में आई है. इसके अलावा 32 सीटों पर बीजेपी अभी आगे चल रही है. निर्दलियों ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनायीं है और 23 सीटों पर उनका कब्जा है, वहीं 29 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. उधर कांग्रेस के खाते में अभी दो सीटें ही आई है.
400 वोटों से हुई भाजपा प्रत्याशी की जीत
हरिद्वार से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी आकाश भाटी 400 वोट से जीत गए हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच शुरू हुई नोंक-झोंक
हरिद्वार के वार्ड no 1 में मतगणना के दौरान अचानक माहौल गरमा गया. भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच बहस चालू हो गई. दोनों ही दलों के समर्थक भी मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अभी भी काउंटिंग जारी है.
बीजेपी के खाते में आई तीन सीटें
मेयर पद के लिए शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी फिलहाल नगर प्रमुख/अध्यक्ष की एक सीट पर आगे है। वहीं बीजेपी के खाते में नगर प्रमुख/अध्यक्ष की तीन सीटें आ चुकी हैं। वहीं कांग्रेस मेयर की एक सीट पर आगे है।
देहरादून में रेंजर्स ग्राउंड में शुरू हुई काउंटिंग
देहरादून में रेंजर्स ग्राउंड में काउंटिंग हो रही है। यहां सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही बिना प्रवेश पास के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। देहरादून नगर निगम में मेयर पद के कुल 10 उम्मीदवार हैं जबकि पार्षद पद के लिए 385 प्रत्याशी मैदान में हैं।
हल्दवानी के एमबी कॉलेज में मतगणना शुरू
वहीं हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है। यहां हल्द्वानी नगर निगम, कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत की मतगणना कराई जा रही है। हल्दवानी में 14 -14 टेबलें लगाईं गईं हैं। प्रत्येक टेबल पर छह राउंड में मतगणना होगी। काउंटिंग सेंटर के आसपास बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।