Highlight : बड़ी खबर। उत्तराखंड में अब नाइट कर्फ्यू समाप्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर। उत्तराखंड में अब नाइट कर्फ्यू समाप्त

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
night curfew in uttarakhand

night curfew in uttarakhandउत्तराखंड में शासन ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है। इस संबंध में नई एसओपी जारी कर दी गई है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब राज्य में नाइट कर्फ्यू नहीं रहेगा। उत्तराखंड में लगातार कम होते संक्रमण को देखते हुए शासन ने ये फैसला लिया है।

 

हालांकि कुछ प्रतिबंधों को अभी यथावत रखा गया है। मसलन राज्य में स्विमिंग पूल और वाटरपार्क अभी बंद रहेंगे। 28 फरवरी तक स्विमिंग पूल और वाटर पार्क नहीं खोले जा सकेंगे। वहीं शापिंग मॉल और स्पा के साथ ही सैलून भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही खोले जाएंगे।

 

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। राज्य में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देहरादून में भी हालात सुधर रहें हैं। स्कूल कॉलेज खुल रहें हैं। ऐसे में शासन ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया है।

Share This Article