Highlight : उधमसिंह नगर की नव नियुक्त जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उधमसिंह नगर की नव नियुक्त जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Badrinath

Badrinathरूद्रपुर : स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगाठ जनपद भर में सादगी से मनाई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया गया साथ ही विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर बहुत-बहुत बधाई दी। बधाई देते हुए उन्होंने कहा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस समारोह को सूक्ष्म रखा गया है। उन्होंने कहा जो स्वतंत्रता हमे त्याग व बलिदान से मिली है, इसे हमें समझना होगा। उन्होंने कहा हमें अपनी आजादी का उपयोग वहीं तक करना चाहिए, जहां किसी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा हमें समाज के लिए कार्य करने का मौका मिला है, जो दायित्व हमे दिये गये हैं, उनका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें।

डीएम ने कहा जो व्यक्ति कार्यालयों में आपके पास किसी कार्य के लिए आता है, उसे अच्छे से गाईड करें ताकि उसे किसी बात से निराशा न हों। उन्होंने बताया इस समय कोविड-19 के संक्रमण से हमारी बहुत बड़ी लड़ाई है. अगर हमारी सोच सकारात्मक हो तो हम इस लड़ाई में जल्द ही कामयाब होंगे। उन्होंने कहा हम किसी भी पद पर बैठे हैं, उस पद का बखूबी निर्वाहन करते हुए समाज को एक अच्छा भविष्य देने में कामयाब हों।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा हमें टीम भावना से कार्य करते हुए समाज के हर क्षेत्र मे विकास करना होगा ताकि हर व्यक्ति समाज की मुख्य धारा से जुड सके। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर देश हित में काम करना चाहिये। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों को उप जिलाधिकारियोें द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी आदि ने संयुक्त रूप से वृृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित समस्त विभागों के  अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article