नया साल (New Year 2025) आज से शुरू हो गया है। हर जगह धूम-धाम से नए साल का स्वागत किया जा रहा है। ऐसे में हमारी भारतीय क्रिकेट टीम की जश्न में डूबी हुई है। खिलाड़ियों ने नए साल का स्वागत सिडनी की किया। बता दें कि भारत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आखिरी मुकाबला सिडनी में ही खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया के नए साल की जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का न्यू ईयर (New Year 2025 Celebration Team India)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता।

दूसरा और चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता। तो वहीं तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में 2-1 की लीड ले रखी है।

तस्वीरें हो रही वायरल
आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाना है। ऐसे में सिडनी में ही खिलाड़ियों ने नए साल का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर इस जश्न की फोटोज भी वायरल हो रही है।

जिसमें शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत आदि खिलाड़ियों ने सिडनी में न्यू ईयर सेलिब्रेट मनाया।

इन फोटोज को सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में कई औऱ खिलाड़ी भी नजर आए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी टेस्ट में 03 जनवरी से शुरू होगा।