National : NEW YEAR 2024 WISHES: इन संदेशों के साथ भेजें अपने खास लोगों को शुभकामनाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

NEW YEAR 2024 WISHES: इन संदेशों के साथ भेजें अपने खास लोगों को शुभकामनाएं

Renu Upreti
2 Min Read
NEW YEAR 2024 WISHES
NEW YEAR 2024 WISHES

नए साल 2024 सभी के स्वागत के लिए तैयार है। ऐसे में आप यदि अपने खास लोगों को नव वर्ष 2024 की बधाई देना चाहते हैं तो इन खास संदेश को भेजकर आर उन्हें HAPPY NEW YEAR 2024 बोल सकते हैं।

HAPPY NEW YEAR 2024 WISHES

  • दिन को रात से पहले

चांद को सितारों से पहले

दिल को धड़कन से पहले

और आपको सबसे पहले

NEW YEAR 2024

  • चांद को हो चांदी मुबारक

आसमां को हों सितारे मुबारक

और हमारी तरफ से आप सब को

नया साल 2024 मुबारक

  • हर साल आता है

हर साल जाता है

इस नए साल में

आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है

Happy new year 2024

  • मां लक्ष्मी का हाथ हो

सरस्वती जी का साथ हो

गणेश जी का निवास हो

और देवताओं का आशीर्वाद से

नए साल में आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

Happy news year 2024

  • नया सवेरा आया नई किरण के साथ

नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ

आपको नया साल 2024 मुबारक हो

मेरी ढेरो शुभकामनाओं के साथ

  • पुराना साल सबसे हो रहा दूर

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर

बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम

करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!

  • सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना ना हो कभी तन्हाईयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराईयों से

नए वर्ष की शुभकामनाएं।

  • जीवन की यात्रा का हर क्षण महान बने

ये साल आपके साहस का जयगान करें।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Share This Article