Highlight : चम्पावत में विकसित की जाएगी नई टाउनशिप, सीएम धामी ने दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चम्पावत में विकसित की जाएगी नई टाउनशिप, सीएम धामी ने दिए निर्देश

Yogita Bisht
3 Min Read
cm champawat

चंपावत को स्मार्ट जिला बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। सीएम धामी मंगलवार को आदर्श चम्पावत के तहत संचालित योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने चम्पावत स्थित सर्किट हाउस का विस्तारीकरण का काम तेजी से करने के निर्देश दिए।

सर्किट हाउस का विस्तारीकरण का काम हो तेजी से

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आदर्श चम्पावत के तहत संचालित योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी चम्पावत को निर्देश दिए कि चम्पावत स्थित सर्किट हाउस का विस्तारीकरण का काम जल्द पूरा किया जाए और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस के विस्तारीकरण में आधुनिकता के समावेश के साथ पर्वतीय शिल्प कला का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपदों में बेहतर निर्माण कार्यों में जिलाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसके लिए उन्हें सजगता से कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस में जनता मिलन के लिए उपयुक्त स्थल के साथ सभागार भी बनाया जाए। आवागमन के लिए सुगम मार्ग का निर्माण भी किया जाए।

चम्पावत में विकसित की जाएगी नई टाउनशिप

चंपावत आने वाले समय में बड़ा डेस्टिनेशन बने इसके लिए सीएम धामी ने जिलाधिकारी चंपावत को निर्देश दिए कि चंपावत में नई टाउनशिप विकसित किए जाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। इस कार्य के बाद चम्पावत में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।

चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के लिए तेजी से हो रहे काम

सीएम धामी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावनाओं के दृष्टिगत सम्पर्क मार्गों के विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में भी विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने की दिशा में किए रहे कार्यों में और तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डे ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत चम्पावत में मास्टर प्लान के तहत भूमि चिन्हित कर 05 जोन बनाए गए हैं। जिसमें स्टेडियम, कल्चरल थियेटर, गौल्ज्यू मंदिर परिसर, मल्टीस्टोरी पार्किंग और एप्रोच रोड से सबंधित कार्ययोजना बनाई गई है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।