National : अगर आप भी Paytm यूजर हैं तो जरूर जानिए UPI से जुड़े ये नए नियम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगर आप भी Paytm यूजर हैं तो जरूर जानिए UPI से जुड़े ये नए नियम

Renu Upreti
1 Min Read
New rules for Paytm users and UPI
New rules for Paytm users and UPI

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने Paytm Payments Bank पर और सख्त कदम उठाए हैं। अगर आप भी पेटीएम यूजर है तो आपके लिए जरुरी खबर है। @paytm हैंडल से UPI पेमेंट कर रहे ग्राहकों के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन सही से काम करता रहे, इसके लिए आरबीआई ने आज कुछ कदम उठाए हैं। सेंट्रल बैंक ने डिजीटल पेमेंट का ऑपरेशन देखने वाली संस्था NPCI से कहा है कि @Paytm हैंडल दूसरे नये बैंको में माइग्रेट किया जाए।

RBI ने NPCI से One 97 Communications Ltd की UPI सिस्टम में थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर बनने के आग्रह की समीक्षा करने को कहा है। RBI का कहना है कि अगर OCL को TPAP का स्टेटस मिलता है तो @paytm हैंडल ग्राहकों को बिना किसी मुश्किल में डाले सीमलेस तरीके माइग्रेट होना चाहिए।

RBI की NCPI को सलाह

RBI की NCPI को सलाह है कि @paytm हैंडल दूसरे नये बैंकों में migrate खत्म नहीं होती OCL कोई नया कस्टमर नहीं जोड़ पाएगा। Seamless migration के लिए NPCI 4-5 बैंकों को पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर सर्टिफाई करेगा। यह वो बैंक होंगे जो हाई वॉल्यूम वाले UPI ट्रांजैक्शन हैंडल कर सकते हैं।  

Share This Article