Highlight : देहरादून की नई नगर आयुक्त नमामि बंसल ने संभाला कार्यभार, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून की नई नगर आयुक्त नमामि बंसल ने संभाला कार्यभार, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

Yogita Bisht
2 Min Read
नगर आयुक्त नमामि बंसल

देहरादून की नवनियुक्त नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई है। उन्होंने म्युनिसिपल की समस्याएं अपनी प्रमुख प्राथमिकता बताई है।

देहरादून की नई नगर आयुक्त नमामि बंसल ने संभाला कार्यभार

आईएएस नमामि बंसल देहरादून की नई नगर आयुक्त बन गईं हैं। गुरूवार को उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इस दौरान अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। कूड़ा उठान से लेकर उसके निस्तारण तक के लिए जितनी भी व्यवस्थाएं नगर निगम ने बनाई हुई है उनके और सुधारीकरण का प्रयास किया जाएगा।

निगम के स्तर से समस्याओं का निकाला जाएगा समाधान

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि कूड़ा उठान से लेकर निस्तारण तक जो भी व्यवधान या समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उनका सकारात्मक समाधान भी निकाला जाएगा। इसके साथ ही साथ जो अन्य समस्याएं हैं जिनसे नगर निगम को दिन प्रतिदिन रूबरू होना पड़ता है उनके लिए भी फीडबैक की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। निगम के स्तर से समस्याओं का समाधान भी निकाला जाएगा।

2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं नमामि बंसल

आपको बता दें कि आईएएस नमामि बंसल 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वो रुड़की में ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्हें यूपीएससी की पहले चरण में प्रोफेशनल ट्रेनिंग के दौरान अर्थशास्त्र के लिए गोल्‍ड मेडल से नवाजा गया था। आईएसएस ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें सम्मानित किया था।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।