Highlight : उत्तराखंड: लगातार दूसरे दिन 4000 के पार कोरोना के नए मामले, आज भी 6 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: लगातार दूसरे दिन 4000 के पार कोरोना के नए मामले, आज भी 6 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami

देहरादून: कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। आज भी राज्य में कोरोना के 4402 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब 22962 एक्टिव मरीज हो गए हैं। कुल आंकड़ा 382133 पहुंच गया है।

आज अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चम्पावत में 75, देहरादून 1678, हरिद्वार 694, नैनीताल 592, पौड़ी 238, पिथौरागढ़ 123, रुद्रप्रयाग 16, टिहरी 126, ऊधमसिंह नगर में 376 और उत्तरकाशी में 38 नए मामले सामने आए हैं।

Share This Article