Nainital : पहाड़ की ओर जाने वाले लोग ध्यान दें : अंजान व्यक्ति को भूलकर भी ना दें अपना ATM कार्ड, वरना... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहाड़ की ओर जाने वाले लोग ध्यान दें : अंजान व्यक्ति को भूलकर भी ना दें अपना ATM कार्ड, वरना…

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
nainital news

अगर आप भी किसी अंजान व्यक्ति को बिना कुछ सोचे समझे अपना एटीएम कार्ड दे देते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. कहीं यूं ना हो कि अपने भोलेपन में आप अपना अकाउंट खाली करवा दें. नैनीताल पुलिस ने ऐसे दो शातिरों को दबोचा है. जो भोले-भाले लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाल देते थे.

आरोपी भोले भाले लोगों को बनाते थे निशाना

आरोपी ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते थे जिन्हें ATM चलाने का कम ज्ञान था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों मजदूरी का काम करते हैं. वो ऐसे भोले भाले लोगों को चिन्हित करते थे जिन्हें एटीएम को ठीक से चलाना नहीं आता था. आरोपी उनकी मदद करने के बहाने से एटीएम का पिन यादकर या तो ATM बदल देते थे या पीड़ितों के ATM लेकर फरार हो जाते थे.

पहाड़ की तरफ सफर करने वाले लोगों को बनाते थे निशाना

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह रैकी कर ऐसे गांव या पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को विश्वास में लेते थे जो अपने घर की और जाने का इंतजार करते थे. आरोपी लोगों को चिन्हित कर उनसे बातचीत करना शुरू करते थे. इसके बाद विश्वास में लेने के लिए खुद को भी पहाड़ जाने की बात कहते थे और खासकर ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जो हल्द्वानी से पहाड़ की तरह तरफ करते थे.

पुलिस ने किए लुटे हुए 35 हजार रुपए बरामद

आरोपी पीड़ितों को वाहन में बैठाने और छोड़ने के लिए विश्वास में लेकर अकेले शातिराने तरीके से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों की पहचान कमरुद्दीन (41) पुत्र बुन्दु निवासी गाजियाबाद और प्रदीप कुमार (31) पुत्र प्रभु सिह निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ितों के एटीएम से निकाले गये 35 हजार रुपए बरामद किए हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।