Entertainment : विजय सेतुपति और कंगना रणौत एक साथ फिल्म में आएंगे नज़र? यूजर ने कहा भगवान अभिनेता को शक्ति दें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विजय सेतुपति और कंगना रणौत एक साथ फिल्म में आएंगे नज़र? यूजर ने कहा भगवान अभिनेता को शक्ति दें

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kangana

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत एक बेहतरीन अदाकारा है। अपनी अदाकारी से वो लोगों का दिल जीत लेती है। अभिनेत्री आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए चर्चाओं में बनी हुई है।

अब ऐसे में कंगना की एक और आने वाली फिल्म से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति के जुड़ने की खबर सुर्खिया बटोर रही है। इस खबर से सोशल मीडिया पर यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

विजय -कंगना एक साथ आएंगे नज़र?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंगना की अपकमिंग फिल्म साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ होने वाली है। इन खबरों पर अभी तक ऑफिसियल मुहर नहीं लगी है। लेकिन ये खबर के सोशल मीडिया पर फैलते ही चर्चाओं का विषय बन गई है।

नेट पर एक थ्रिलर फिल्म का पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्टर में दो लोगों की छवि नज़ारे आ रही है। सोशल मीडिया पर यूजर अनुमानलगा रहे है की ये कंगना रनौत और विजय सेतुपति ही है। खबरों की माने तो फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर होगी।

यूजर दे रहें अपनी प्रतिक्रियाएं

जहा कुछ लोग दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश है।। तो वहीं दूसरी तरह कुछ लोग फिल्मकी कास्ट को लेकर खुश नहीं है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा ‘फिल्म की पावरहाउस कास्टिंग है। उम्मीद है की फिल्म का डायरेक्टर अच्छा होगा।’

तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा की फिल्म में अब अच्छा अभिनय देखने को मिलेगा। तो वहीएक अन्य यूजर ने कहा ‘
विजय सेतुपति को भगवान शक्ति दें। इसकी अभिनेता को जरुरत पड़ेगी।’


Share This Article