नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दलह प्रचंड ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें संसद में विश्वास मत खो दिया।। दरअसल, सीपीएम-यूएमल ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। 275 सदस्यों वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में प्रचंड के विश्वास मत के खिलाफ 194 और समर्थन में 63 लोट पड़े। विश्वास मत हासिल करने के लिए 138 मतों की जरुरत थी।
वहीं अब नेपाली कांग्रेस द्वारा समर्थित सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली नए पीएम के रुप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं। 275 सदस्य प्रतिनिधि सभा में केवल 63 सदस्यों ने प्रचंड द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि 194 ने इसका भारी विरोध किया। वहीं दिसंबर 2022 से शुरु होने वाले प्रचंड के तीसरे कार्यकाल को गठबंधन सहयोगियों से लगातार चुनौती मिल रही थी। उन्हें 5 बार विश्वास मत पेश करना पड़ा। 4 में तो वह पास हो गए लेकिन पांचवे में फेल हो गए। स्पीकर देव राज घिमिरे द्वारा प्रचंड की हार की घोषणा के तुंरत बाद सदस्यों को केपी शर्मा ओलो को बधाई देते हुए देखा गया है।
ओली बन सकते हैं नए पीएम
माना जा रहा है कि ओली और नेपाली कांग्रेस प्रमुख शेर बहादुर देउबा दोनों पार्टियों के सांसदों के हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल से संयुक्त रुप से मुलाकात करेंगे और ओली को नया पीएम नियुक्त करने का दावा पेश करेंगे। दोनों दलों के पास सदन में कुल 167 सदस्यों का समर्थन है। नई सरकार को अपने गठन के 30 दिनों के भीतर संसद में विश्वास मत जीतना होगा।