Sports : ओलंपिक से पहले Neeraj Chopra ने किया कमाल, एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में जीता गोल्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ओलंपिक से पहले Neeraj Chopra ने किया कमाल, एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में जीता गोल्ड

Uma Kothari
2 Min Read
neeraj chopra wins gold 82.27m throw in federation cup 2024

भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। जेवलीन थ्रो में इस स्टार एथलिट ने गोल्ड मेडल जीता है। दरअसल भुवनेश्वर में एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में उन्होंने 82.27 मीटर थ्रो कर ये पहला स्थान अपने नाम किया है। डीपी मनु को मात देकर ये मुकाम उन्होंने हासिल किया है।

Neeraj Chopra ने जीता गोल्ड मेडल

27वें नेशनल फेडरेशन कप में ओलंपिक गोल्ड मैडल जितने वाले नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है। 82.27 मीटर का थ्रो फेककर एथलिट ने अपने नाम गोल्ड मैडल कर लिया। बता दें की इस साल पेरिस में ओलंपिक का भी आयोजन होना है। ऐसे में नीरज अछि फॉर्म में नज़र आ रहे है। जो काफी देश के लिए काफी ख़ुशी की बात है।

मनु डीपी ने भी किया प्रभावित

नीरज के अलावा 24 साल के मनु डीपी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान वो नीरज को तगड़ी टक्कर देते दिखाई दिए। पहले राउंड में मनु ने 82.06 मीटर का थ्रो फेका। इस थ्रो से उन्होंने नीरज को पीछे छोड़ दिया। तीसरे राउंड में भी मनु 81.43 मीटर के थ्रो के साथ आगे थे। जिसके बाद चौथे राउंड में नीरज ने 82.27 मीटर का भाला फेका और आगे निकल गए।

Share This Article