Sports : जैवलिन थ्रो के फाइनल में Neeraj Chopra की एंट्री, पहले ही प्रयास में किया क्वालीफाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जैवलिन थ्रो के फाइनल में Neeraj Chopra की एंट्री, पहले ही प्रयास में किया क्वालीफाई

Uma Kothari
2 Min Read
neeraj-Chopra quaifies for finals javeline throw paris olympics 2024 in first attempt

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत रही है। नीरज ने भाला फेंक प्रतियोगिता ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप बी में सबसे पहले नीरज ने आकर पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया।

जिससे उन्होंने पहले ही अटेप्ट में क्वालीफाई कर लिया। बता दें कि क्वालीफिकेशन के लिए 84 मीटर का थ्रो करना था। इसके अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर को थ्रो कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए Neeraj Chopra ने किया क्वालीफाई

टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) ने 87.58 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में इस साल पेरिस ओलंपिक में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ट थ्रो किया। जिससे वो सीधा क्वालीफाई हो गए। पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का लंबा थ्रो कर क्वालीफाई करने के बाद नीरज ने आगे बाकी के बचे थ्रो ना करने का निर्णय लिया।

कब होगा फाइनल मुकाबला

भारत के नीरज और पाकिस्तान अरशद नदीम के अलावा 10 और खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। टोटल 12 जैवलिन थ्रोअर ने पदक जीतने की रेस में बने है।बता दें कि जैवलिन थ्रो का फाइनल आठ अगस्त को रात 11:50 पर शुरू होगा।

Share This Article