Sports : Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, देखिए तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, देखिए तस्वीरें

Uma Kothari
2 Min Read
neeraj chopra marriage photos

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गुपचुप शादी (Neeraj Chopra Marriage) कर ली है। बीते दिन यानी रविवार की रात नीरज ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर शादी के बंधन में बंधने की जानकारी दी। शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल थे। बता दें कि ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा की शादी के चर्चे काफी वक्त से चल रहे थे। लेकिन अब फोटोज से नीरज ने खुद इस बात को कंफर्म कर दिया। पत्नी के साथ नीरज ने शादी की फोटोज शेयर की है।

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने की शादी (Neeraj Chopra Marriage)

शादी की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कर नीरज ने कैप्शन लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।” कैप्शन में उन्होंने अपनी वाइफ का नाम भी मैन्शन किया। बता दें कि नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है। हालांकि वो क्या करती है किस प्रोफेशन में है, इसको लेकर जानकारी नहीं है।

https://twitter.com/Neeraj_chopra1/status/1881010284317626723

नीरज की शादी की काफी वक्त से थी चर्चा

बता दें कि काफी वक्त से नीरज की शादी के चर्चे चल रहे थे। टोक्यो ओलंपिक 2020 में जेवलिन थ्रो में भारत के लिए नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जिसके बाद से उनकी शादी के चर्चे शुरू हो गए थे। कई इंटरव्यूज में भी शादी से जुड़े सवाल नीरज से पूछे गए है। लेकिन उन्होंने कभी अपने हमसफर का नाम रिवील नहीं किया। ऐसे में अब उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है।

Share This Article