Sports : Neeraj Chopra Javelin Throw: डायमंड लीग में नीरज का शानदार प्रदर्शन, फेंका सीजन का बेस्ट थ्रो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Neeraj Chopra Javelin Throw: डायमंड लीग में नीरज का शानदार प्रदर्शन, फेंका सीजन का बेस्ट थ्रो

Uma Kothari
2 Min Read
Neeraj-Chopra-Javelin-Throw NEERAJ CHOPRA QUALIFIES FOR FINAL DIAMOND LEAGUE

पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन किया। गुरुवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में हो रही डायमंड लीग में नीरज ने इस सीजन का अपना बेस्ट थ्रो (89.49 मीटर) फेका। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर लंबा भाला फेका। हालांकि यहां पर भी नीरज 90 मीटर क्रॉस नहीं कर पाए। डायमंड लीग में नीरज ने दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज (Neeraj Chopra Javelin Throw)

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर डॉयमंड लीग में 89.49 मीटर का थ्रो फेककर दूसरे स्थान पर रहे। इस इवेंट में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहला स्थान बनाते हुए फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया। उन्होंने 90.61 मीटर का थ्रो फेका।

नीरज की बात करें तो पहले पांच अटेमट में वो कुछ खास थ्रो नहीं कर पाए। पहले पांच थ्रो उनके 85 मीटर के आसपास रहे। जिसके बाद नीरज ने अपने अंतिम प्रयास में इस सीजन का बेस्ट थ्रो किया। बता दें कि नीरज का पहला थ्रो 82.10 मीटर, दूसरा 83.21 मीटर, तीसरा 83.31 मीटर, चौथा 82.34 मीटर और 5वां थ्रो 85.58 मीटर का रहा।

पेरिस ओलपिंक्स में Neeraj Chopra का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक अपने नाम किया था। काफी समय से वो हैम्स्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे है। नीरज इसी इंजरी के साथ मैदान में उतर रहे हैं। थ्रो करते हुए वो इंजरी के कारण फोकस भी नहीं कर पा रहे है। 13 और 14 सितंबर को होने वाली डायमंड लीग के बाद नीरज डॉक्टरों से बात कर इस इंजरी के लिए सलाह लेंगे।

Share This Article