Sports : Neeraj Chopra Final Match Time: नीरज चोपड़ा से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Neeraj Chopra Final Match time: नीरज चोपड़ा से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

Uma Kothari
2 Min Read
neeraj-Chopra quaifies for finals javeline throw paris olympics 2024 in first attempt

Paris Olympics 2024 में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा( Neeraj Chopra) इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर है। आज उनका ओलंपिक में भाला फेक प्रतियोगिता का फाइलन ( Neeraj Chopra Final Match) मुकाबला है। ऐसे में देशवासियों को उनके ओलंपिक गोल्ड की उम्मीद है। अगर आज नीरज गोल्ड मेडल जीत जाते है तो उनका नाम ओलंपिक इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले एथलीट्स की लिस्ट में आ जाएगा। साथ ही वो भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन जाएंगे जिसने इंडीविजुअल में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया हो।

क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन

बता दें कि क्वालीफिकेशन राउंड में Neeraj Chopra ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। उन्होंने 89.34 मीटर का थ्रो किया था। ये थ्रो इस सीजन का बेस्ट थ्रो है। साथ ही उनके करियर का सेकेंड बेस्ट।

कब और कितने बजे है फाइनल मुकाबला? (Neeraj Chopra Final Match time)

आज नीरज चोपड़ा इतिहास में अपना नाम दर्ज कर सकते है। आज यानी 8 अगस्त को वो जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला खेलने जा रहे हैं। भारतीय समय अनुसार ये मैच रात 11:55 से(Neeraj Chopra Match time) शुरू होगा। ऐसे में इस मैच का मजा आप टीवी और फोन दोनों पर उठा सकते है।

कहां देखें लाइव मैच?

नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला लाइव चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। टीवी पर आप स्पोर्ट्स18 के चैनलों में मैच का लुत्फ उठा सकते है। तो वहीं फोन पर आप जियोसिनेमा पर मैच का लाइव स्ट्रीम देख सकते है।

Share This Article