Entertainment : 65 साल की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता बनीं गंजी चुड़ैल, Gen Z Witch बन सोशल मीडिया पर छा गईं अभिनेत्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

65 साल की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता बनीं गंजी चुड़ैल, Gen Z witch बन सोशल मीडिया पर छा गईं अभिनेत्री

Uma Kothari
2 Min Read
neena-gupta-ganji chudail gen z witch_

दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता अपने एक्टिंग और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। आए दिन उनके न्यू लुक सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इसी बीच उनका एक और लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। अभिनेत्री गंजी चुडैल बन गई हैं। यहां तक कि वो खुद को जेन जी डायन भी कह रही है। गंजी चुडैल बनी नीना का वीडियो यूट्यूब ने पोस्ट किया है।

दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता बनीं गंजी चुडैल

इस क्लीप की शुरूआत नीना गुप्ता से होती है जो अपना मेकओवर करवाना चाहती है। इसके लिे तीन मेकअप आर्टिस्ट उन्हें तैयार करते हैं। वो बाल्ड चुड़ैल को जेन जी चुडै़ल बनाने में मदद करते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यूट्यूब पर मेकअप वीडियो देखकर वो गंजी चुड़ैल को नया रूप देते है।

Gen Z witch बन छायी अभिनेत्री

बता दें कि ये वीडियो यूट्यूब द्वारा पोस्ट की गई है। नीना गुप्ता ने यूट्यूब के लिए एक एड शूट किया है। जिसमें वो गंजी चुडैल बनी हुई है। नीना के इस नए रूप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों को ये वीडियो काफी फनी लग रही है। लोग नीना की तारीफ कर इसपर पूरी मूवी बनाने की बात कह रहे हैं।

Share This Article