Sports : SA Vs NED: बड़े उलटफेर का दक्षिण अफ्रीका हुई शिकार, नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में खोला खाता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SA vs NED: बड़े उलटफेर का दक्षिण अफ्रीका हुई शिकार, नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में खोला खाता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
SAvsNED WORLD CUP 2023

SA vs NED: वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक क्रिकेट प्रेमियों को दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। कल नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में एक और उलटफेर देखने को मिला। मैच में नीदरलैंड्स ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप में हरा दिया है।

दो बड़े उलटफेर देखने को मिले

सोमवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से हरा दिया। तो वहीं मंगलवार को हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने 38 रनों से मात दे दी।

ये पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच हारी है। तो वहीं नीदरलैंड्स ने भी पहली बार दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप में हराया है।

साउथ अफ्रीका 207 रनों पर हुई आल आउट

कल का ये मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था। मुकाबले में बारिश की वजह से सिर्फ ४३ ओवर का ही खेल खेला गया। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 245/8 का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 207 रनों पर ही आल आउट हो गई। इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कैप्टेन टेंबा बावुमा टीम के प्रदर्शन से काफी निराश दिखे।

पॉइंट्स टेबल पर पोजीशन

दक्षिण अफ्रीका ने अब तक तीन मुकाबले खेले है। जिसमें से उन्होंने दो मुकाबले जीते है। कल के मैच में उन्हें पहली बार हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल पर टीम तीसरे स्थान पर है। तो वहीं कल के मैच में नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप में खाता खोल लिया है। पॉइंट्स टेबल पर टीम नौवें स्थान पर है।

Share This Article