Sports : भारत-पाकिस्तान T20 World Cup मैच पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, ISIS ने वीडियो जारी कर दी धमकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत-पाकिस्तान T20 World Cup मैच पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, ISIS ने वीडियो जारी कर दी धमकी

Uma Kothari
3 Min Read
india -pakistan match t20 world cup 2024 babar ajam-rohit sharma

IND vs PAK T20 World Cup 2024: T20 विश्व कप का आगाज़ होने वाला है। भारत के समय अनुसार दो जून से वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। ऐसे में फैंस इस वर्ल्ड कप में जिस मैच के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है, वो है भारत बनाम पाकिस्तान। टी20 विश्व कप 2024 में इंडियन और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में नौ जून को खेला जाना है।

ऐसे में इस मैच से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। ख़बरों की माने तो इस मैच में आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है। रिपोर्ट की माने तो आईएसआईएस (ISIS) द्वारा धमकी दी गई है। हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

भारत-पाकिस्तान T20 World Cup मैच पर आतंकी हमले का खतरा

भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप में नौ जून को होने वाले इस मुकाबले के लिए पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि आतंकी हमले की खबर से हर कोई हैरान है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा।

खबरों की माने तो आईएसआईएस ने ‘लोन वुल्फ’ अटैक की धमकी दी है। जिसको लेकर एक वीडियो में रिलीज़ किया गया है। इसमें आतंकियों ने मैच के समय परेशानी होने की धमकी दी है। ऐसे में इस धमकी के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट कर दिया है।

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने जारी किया बयान

ऐसे में इस मसले पर न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बयान जारी किया है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स(ट्विटर) पर लिखा की अधिकारियों से उनकी सुरक्षा को लेकर बात हो गई है। सभी साथ मिलकर काम कर रहे है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”क्रिकेट विश्व कप की तैयारी में मेरी टीम फेडरल और कानूनी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. हम मैच में उपस्थित लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे।”

भारत का पहला मैच आयरलैंड के साथ

बता दें की इस बार का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के अधिकतर मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। विश्व कप से पहले टीम का एक वॉर्मअप मैच भी है। जिसमें वो बांग्लादेश से भिड़ेगी। टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ है। तो वहीं नौ जून को पाकिस्तान के मुकाबला होगा।

Share This Article