Entertainment : Yash की Toxic में साउथ की ये अभिनेत्री आएगी नजर, ड्रग माफिया पर आधारित इस फिल्म में दिखाया जाएगा 60 के दशक का दौर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Yash की Toxic में साउथ की ये अभिनेत्री आएगी नजर, ड्रग माफिया पर आधारित इस फिल्म में दिखाया जाएगा 60 के दशक का दौर

Uma Kothari
2 Min Read
yash toxic

साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक (Toxic) को लेकर आए दिन अपडेट सामने आते रहते है। ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।

इस फिल्म में साउथ की ही एक फेमस अभिनेत्री का बतौर लीड एक्ट्रेस के रोल में नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री भी यश की इस फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में साल 1950-1970 के बीच का टाइम पीरियड दिखाया जाएगा।

Toxic ये एक्ट्रेस आएगी नजर

इस फिल्म के लिए दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म टॉक्सिक की झलक दिखाई गई थी। ये फिल्म टॉक्सिक’ ड्रग माफिया की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा अभिनय करती नजर आएंगी। ये पहली बार है जब यश और नयनतारा एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। बीते साल इस फिल्म का ऐलान किया गया था।

Nayanthara

1950 से लेकर 1970 के बीच का दौर होगा दिलचस्प

खबरों की माने तो फिल्म में 1950 से लेकर 1970 के बीच का दौर दिखाया जाएगा। ये फिल्म 60 के दशक पर बनी है। इस फिल्म में टॉक्सिक की दुनिया बनाई गई है। जिसमें उस समय के ड्रग माफिया दिखाए जाएगे।ऐसे में एक्शन से भरपूर इस फिल्म में यश और नयनतारा के अलावा हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी और श्रुति हासन दिखाई देंगे।

Share This Article