Naya Gaon Dehradun में भरा पानी, पुलिस ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

Naya gaon dehradun में भरा पानी, फंसे तीन परिवार, पुलिस ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

Yogita Bisht
2 Min Read
DOON

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। हर तरफ बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। कहीं से जलभराव की तो कहीं से भूस्खलन और सड़कें बंद होने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी बीच Naya gaon dehradun में पानी भरने से हड़कंप मच गया। गांव में फंसे तीन परिवारों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।

भारी बारिश के कारण Naya gaon dehradun में भरा पानी

बारिश लोगों को परेशानी का सबब बनते जा रही है। देहरादून में रात भर हुई भारी बारिश के कारण नया गांव थाना पटेल नगर क्षेत्र का भुडपुर गांव जलमग्न हो गया। गांव में पानी इतना ज्यादा था कि तीन परिवार अपने घरों में ही फंस गए।

Naya gaon dehradun

पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

गांव में पानी भरने की सूचना मंगलवार सुबह पुलिस को दी गई। इसके साथ ही तीन परिवारों की अपने घरों में फंसे होने की सूचना भी पुलिस को मिली। इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भारी बारिश के बीच रस्सी के सहारे तीनों परिवारों को रेस्क्यू किया।

Naya gaon dehradun

अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जहां एक ओर प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बुधवार तक के लिए प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी है। इसी बीच अगले 24 घंटे के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा सात जिलों देहरादून, चम्पावत, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।