Big News : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रेग्नेंट भाभी को मारी लात, अभिनेता के भाई ने ट्वीट कर किए कई खुलासे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रेग्नेंट भाभी को मारी लात, अभिनेता के भाई ने ट्वीट कर किए कई खुलासे

Yogita Bisht
3 Min Read
nawaaz

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेहद ही उमदा एक्टर माना जाता है। लेकिन हाल ही एक्टर के भाई ने ऐसा खुलासा किया कि सभी हैरान हो गए। नवाज़ के भाई ने खुलासा किया है कि उन्होंने कहा की नवाज़ ने अपनी प्रेग्नेंट भाभी को लात मारी थी।

फिर सुर्खियों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज कल सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। नवाज़ पहले भी अपनी पत्नी के साथ हो रहे विवाद के चलते मीडिया में छाए हुए थे। आए दिन अभिनेता के परिवार वाले एक दूसरे का कच्चा-चिट्ठा दुनिया के सामने खोल रहे हैं। नवाज़ की पर्सनल लाइफ अब सार्वजनिक हो गई है। इसी बीच अब नवाज़ के भाई शमास ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नवाज़ के भाई ने ट्वीट कर किया खुलासा  

नवाज़ के भाई शमास ने ट्वीटर पर एक लम्बा सा नोट ट्वीट किया है। जिसमें वह अभिनेता पर कई सारे आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने नवाज़ द्वारा लगाए गए 100 करोड़ के मानहानि केस के बारे में भी बात की है। उन्होंने इस नोट में नवाज की जिंदगी को लेकर की सारे खुलासे किए हैं।

नवाज के भाई ने लंबा नोट लिख कर लगाए कई आरोप

शमास ने ट्वीटर पर एक लम्बा सा नोट लिखा है। जिसमें वह एक्टर पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने नोट में लिखा की नवाज़ ने तीन शादियां की है। एक शादी लॉकडाउन के दौरान ऋषिकेश में की थी। पत्नी का नाम ईशा है। उनकी पहली पत्नी जो की फिरोज है हल्द्वानी की रहनी वाली है। नवाज की पहली पत्नी ने भी एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है।  

प्रेग्नेंट भाभी को नवाज ने मारी लात

इसके साथ ही नवाज़ के भाई ने उन पर अपनी भाभी को लात मारने का भी आरोप लगाया है। नवाज के भाई ने बताया कि जब उनकी बीवी प्रेग्नेंट थी तब नवाज़ ने उन्हें लात मारी थी। शमास ने बताया की नवाज़ सबको बताते हैं की वह गरीब किसान के बेटे हैं। वह कोई गरीब किसान के बेटे नहीं है। उनके पिता के पास करोड़ों की जमीनें थी। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर Me Too के केस भी हैं दर्ज

शमास ने एक्टर पर लगे Me Too केस के भी खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया की एक्टर के नाम दो Me Too केस दर्ज है। इसके साथ ही किताब को लेकर हुआ विवाद, एक्टर हिना खान और सोनी दांडेकर द्वारा सोसाइटी की पार्किंग के दौरान मोलेस्टेशन का केस आदि खुलासे उन्होंने अपने नोट में मेंशन किए हैं।

नोट के लास्ट में नवाज़ के भाई लिखते है ना ही तुम मेरे जिंदगी के गोल्डन 11 साल लौटा सकते हो। ना ही मैं तुम्हारे काली करतूत छिपा सकता हूं। मैंने अल्लाह के कोर्ट में तुम्हारे खिलाफ मेरे 11 साल लौटाने का केस दर्ज कर दिया है ।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।