Chamoli : प्रकृति ने किया श्रृंगार, बर्फ की चादर से ढका बदरीनाथ धाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रकृति ने किया श्रृंगार, बर्फ की चादर से ढका बदरीनाथ धाम

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
badrinath dham

उत्तराखंड के कई पहाड़ी जनपदों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है। बीती रात बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई। ऐसे लग रहा था मानो प्रकृति ने बदरीनाथ धाम का श्रृंगार किया हो। बदरीनाथ धाम पूरी तरह से सफेद चादर से ढक गया। बदरीनाथ के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक दिखी।

चमोली में बदल रहा मौसम करवट

बता दें कि बदरीनाथ धाम में मौसम खुलने के बाद बेहद सुंदर नजारा देखने को मिला। चमोली में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ धाम में इस सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगी।

व्यवसायियों के खिले चेहरे

लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामने करना पड़ रहा है। बर्फबारी के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक बाधित हो गया है। मौसम साफ होने के बाद बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बर्फबारी से व्यवसायियों के चेहरे खिले हैं।

पहाड़ी इलाकों में पाले को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिले रहने की संभावना है। इसके साथ ही पहाड़ी इलकों में पाले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य बना रहेगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।